Uttar Pradesh

Up assembly election 60 46 percent voter turnout during 3rd phase yogi adityanath akhilesh yadav Mayawati nodark



लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के तीसरे चरण का मतदान संपन्‍न हो गया है. इस चरण में 60.46 फीसदी मतदान हुआ है, जो कि 2017 विधानसभा चुनाव के मुकाबले कम है. बता दें कि पिछली बार इस चरण में 62.21 फीसदी वोट पड़े थे. हालांकि इस बार का अभी फाइनल आंकड़ा यूपी चुनाव आयोग ने जारी नहीं किया है. जबकि इस चरण में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), एसपी सिंह बघेल, शिवपाल सिंह यादव, लुईस खुर्शीद और असीम अरुण समेत योगी कैबिनेट के कई मंत्रियों के साथ 627 कैंडिडेट (97 महिला) की किस्मत ईवीएम में बंद हो गयी है.
यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ है. इसमें हाथरस, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा शामिल हैं. वहीं, सीएम योगी ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का तृतीय चरण आज शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. मताधिकार का प्रयोग करने वाले सभी सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार. आपके एक एक वोट ने आत्मनिर्भर और सुरक्षित उत्तर प्रदेश के संकल्प को दृढ़ता प्रदान की है. भारत माता की जय!
जानें किस जिले में हुआ कितना मतदान यूपी चुनाव के तीसरे चरण में शाम छह बजे तक ललितपुर में रिकॉर्ड 72.96 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, कासगंज में 63.04, जालौन में 59.96, कन्नौज में 61.56, हमीरपुर में 64.35, महोबा में 64.47, फर्रुखाबाद में 63.85, एटा में 65.58, मैनपुरी में 60.80, इटावा में 60.35, औरैया में 59.55, कानपुर देहात में 60.48, कानपुर नगर में 55.76, झांसी में 61.71, हाथरस में 61.56 और फिरोजाबाद में 68.89 फीसदी वोट पड़े हैं.
पिछली बार भाजपा का ऐसा था प्रदर्शन वर्ष 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने इस चरण की 59 में से 49 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं समाजवादी पार्टी के हिस्से में 8 सीटें आई थीं, जबकि कांग्रेस और बीएसपी को सिर्फ एक-एक सीट ही मिली थी. ऐसे में बीजेपी जहां अपने पिछले स्ट्राइक रेट को बेहतर बनाने की उम्मीद में है, तो वहीं समाजवादी पार्टी भी इस चरण बेहतरीन प्रदर्शन का दावा कर रही है. हालांकि इस चरण के 16 जिलों में से 9 जिले यादव बाहुल्‍य आबादी वाले हैं. इसीलिए इसे यादवलैंड की भी संज्ञा दी जाती है, जिसमें फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा और एटा जैसे जिले शामिल हैं. हालांकि वर्ष 2017 के चुनाव में यादव बाहुल्‍य 30 सीटों में से समाजवादी बस 6 सीटें ही जीत पाई थी.
इन दिग्‍गजों की किस्‍मत ईवीएम में हुई बंद इस चरण में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और भाजपा नेता एसपी सिंह बघेल (करहल) सबसे बड़े नाम हैं. वहीं, शिवपाल सिंह यादव (जसवंतनगर), योगी कैबिनेट के मंत्री सतीश महाना (महराजपुर सीट), रामनरेश अग्निहोत्री (भोगांव ), नीलिमा कटियार ( कल्याणपुर), लुईस खुर्शीद ( फर्रुखाबाद सदर सीट ), रामवीर उपाध्याय (सादाबाद), असीम अरुण (कन्नौज सदर), मनोहरलाल मन्‍नू कोरी (महरौनी) और लाखन सिंह राजपूत (दिबियापुर) से ताल ठोक रहे हैं.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, BSP chief Mayawati, CM Yogi Adityanath, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार।

फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो झलक जो सैकड़ों साल पुरानी है. यहां…

Scroll to Top