लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) में विधानसभा चुनाव (UP Chunav) के तीसरे चरण के लिए जारी मतदान के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की शिकायत चुनाव आयोग पहुंची है. सपा प्रमुख पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग (Election Commission) को पत्र लिखकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav News) की शिकायत की है और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. शिकायत के पत्र में कहा गया है कि अखिलेश यादव ने मतदान केंद्र के 100 मीटर के भीतर 48 घंटे के शांतिकाल के दौरान राजनीतिक भाषण देकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.
मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखखर भाजपा ने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अमर्यादित आचरण और भाषा द्वारा आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन किया है. आज यानी 20 फरवरी को अखिलेश यादव ने सैफई के बूथ संख्या 239 पर वोट डालने के बाद मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान मतदान स्थल के सौ मीटर के दायरे में अपनी पार्टी का प्रचार किया.
भाजपा ने अखिलेश यादव के चुनाव प्रचार पर रोक लगाने भी मांग की है. भाजपा ने अपने पत्र में आगे लिखा कि अखिलेश यादव ने मतदान बूथ के सौ मीटर के दायरे में मीडियाकर्मियों के सामने राजनीतिक भाषण दिया. अखिलेश यादव ने जानबूझकर चुनाव और मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए यह भाषण दिया. भाजपा ने इसे धारा 126 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 का उल्लंघन बताया है. भाजपा ने अखिलेश यादव पर एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Assembly elections, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar pradesh news
Source link
Punjab CM Mann urges Centre to reopen Kartarpur corridor, revive trade with Pakistan via Attari-Wagah route
CHANDIGARH: Punjab Chief Minister Bhagwant Mann today urged the Union Government to reopen the Kartarpur corridor and demanded…

