नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में इस वक्त बदलाव का दौर चल रहा है. टीम इंडिया में खिलाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है. नए कप्तान रोहित शर्मा के आने के बाद कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कप्तान रोहित को सलाह दी है. गावस्कर ने ऐसे एक खिलाड़ी का नाम बताया है जिन्हें टीम में लगातार मौके देने से टीम फिर से दुनिया पर राज कर सकती है.
गावस्कर ने रोहित को सलाह
सुनील गावस्कर ने एक खिलाड़ी पर जोर देते हुए कप्तान रोहित को सलाह दी है कि उसे टीम में शामिल करना चाहिए. इस खिलाड़ी का नाम है ऋतुराज गायकवाड़. गावस्कर चाहते हैं कि ओपनर के तौर पर रोहित अपने सात गावस्कर का प्रयोग करें. गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर कहा, ‘निश्चित रूप से आशा है कि वो गायकवाड़ को एक मौका देंगे. अब आप यही चाहते हैं यदि आप मेलबर्न (टी20 वर्ल्ड कप) की लिए तैयारी कर रहे हैं तो आप ज्यादा से ज्यादा प्लेयर्स को देखना चाहते हैं.’ बता दें कि गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में सीएसके के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. गायकवाड़ ने पिछले सीजन ऑरेंज कैप भी अपने नाम की थी.
‘रहाणे-पुजारा का बाहर होना ठीक’
गावस्कर ने इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट के लिए सीनियर बल्लेबाजों चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टीम में नहीं चुने जाने का फैसला ठीक ठहराया है.शनिवार को पुजारा और रहाणे, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी है. टेस्ट टीम संभावित दौर की होड़ के बीच पुजारा और रहाणे को बाहर करना इस दिशा में पहला कदम है.
उन्होंने कहा, ‘यह पुजारा और रहाणे के लिए अपेक्षित था, क्योंकि साउथ अफ्रीका में खेले गए तीन टेस्ट मैचों में, अगर उन्होंने शतक बनाया या किसी ने 80-90 की पारी खेली होती, तो यह एक अलग कहानी होती. हां, अजिंक्य रहाणे अर्धशतक बनाया (जोहान्सबर्ग में) लेकिन इसके अलावा, जब उनसे रन की उम्मीद की जा रही थी, तब भी ज्यादा रन नहीं बने थे.’ अभी तक रहाणे और पुजारा अपनी-अपनी टीमों मुंबई और सौराष्ट्र के लिए चल रही रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेना जारी रखेंगे.
गावस्कर को दोनों बल्लेबाजों से उम्मीद
गावस्कर को उम्मीद थी कि वे टेस्ट टीम में वापसी करने के लिए रन बनाएंगे. लेकिन साथ ही उन्होंने माना कि वापसी की राह कठिन होगी. उन्होंने आगे कहा, ‘वे वापस आ सकते हैं. क्यों नहीं? अगर वे रणजी ट्रॉफी में अच्छा फॉर्म दिखाते हैं, हर रणजी ट्रॉफी मैच में 200-250 रन बनाते हैं, तो वे निश्चित रूप से वापस आ सकते हैं. लेकिन अभी, इस सीरीज के बाद, हम साल के अंत में ही टेस्ट खेलते हैं.’
भारतीय टेस्ट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (वाइस कैप्टन), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सौरभ कुमार.
भारतीय टी20 टीम:
रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (वाइस कैप्टन), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई , कुलदीप यादव और अवेश खान
Former BJD MP Amar Patnaik joins BJP in the presence of Odisha CM Mohan Charan Majhi
Welcoming Patnaik into the BJP, the chief minister said the day was significant since it was the last…

