Uttar Pradesh

Up news internet service again stopped in lakhimpur nodss



लखीमपुर मामले में आशीष मिश्रा से पूछताछ को लेकर एक बार फिर प्रशासन ने इंटरनेट बंद कर दिया है. Lakhimpur news: लखीमपुर में 5 दिनों से बंद इंटरनेट सेवा को शुक्रवार को ही शुरू किया गया था लेकिन फिर देर शाम को फिर बंद कर दिया गया. बताया जा रहा है कि आशीष मिश्रा से शनिवार को पुलिस पूछताछ करने जा रही है जिसके चलते प्रशासन ने ये फैसला किया है.

लखीमपुर. लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद 5 दिनों से लखीमपुर, सीतापुर और बहराइच में बंद रही इंटरनेट सेवा को प्रशासन ने शुक्रवार दिन में बहाल किया था लेकिन फिर एक बार इंटरनेट सेवा देर शाम बंद कर दी गई है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा से शनिवार को क्राइम ब्रांच पूछताछ करने वाली है और इसी को देखते हुए इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है. हालांकि प्रशासन ने अभी ये नहीं बताया है कि इंटरनेट सेवा कब तक के लिए बंद की गई है.इससे पहले लखीमपुर खीरी में हिंसा के दौरान 4 किसानों, एक पत्रकार सहित 8 लोगों की मौत होने के बाद कानून व्यवस्था पर संकट खड़ा हो गया. कानून व्यवस्था की किसी बुरी स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने एहतियातन यहां इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया था. साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई थी. यही नहीं इस दौरान पुलिस ने किसी भी राजनीतिक दल के नेता या संगठन के किसी व्यक्ति के जिले में प्रवेश पर भी रोक लगा दी थी.
कड़े निर्णय ले रही सरकारलखीमपुर की घटना के बाद यूपी सरकार लगातार सख्त निर्णय ले रही है. लखीमपुर की घटना के बाद प्रियंका गांधी को भी पीड़ित परिजन से मिलने जाने से रोक दिया गया था और उन्हें सीतापुर के गेस्ट हाउस में हिरासत में लिया गया था. वहीं राहुल गांधी को भी लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका गया था और लखीमपुर तक पुलिस वाहन में जाने को बोला गया था लेकिन बाद में उनके वहीं पर धरने पर बैठने के बाद प्रशासन ने उन्हें निजी गाड़ी से जाने की इजाजत दे दी थी.
सिद्धू को भी रोका थावहीं प्रशासन और पुलिस ने सिद्धू को भी यूपी बॉर्डर पर रोक लिया था लेकिन बाद में वे लखीमपुर पहुंचे और हिंसा में मारे गए किसान लवप्रीत के परिजनों से मिले. इसके बाद वे हिंसा का शिकार हुए पत्रकार कश्यप के घर पहुंचे और वहीं पर अनशन पर बैठ गए हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top