नई दिल्ली: टीम इंडिया से खेलना सपना हर किसी का होता है, लेकिन बहुत ही कम लोगों का ये सपना पूरा हो पाता है. बीसीसीआई ने श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इसमें कई दिग्गज प्लेयर्स को जगह नहीं मिली नहीं. ऐसे में इन प्लेयर्स के करियर पर पारब्रेक लगते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में इन क्रिकेटर्स की वापसी असंभव नजर आ रही है. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में.
खतरे में पड़ा इस विकेटकीपर
ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. वहीं, उनकी उम्र का असर उनके फॉर्म पर भी दिखाई दे रहा है. साहा ने टीम इंडिया के लिए 2010 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. लाल गेंद के क्रिकेट में साहा दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बाद नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज थे. ऋद्धिमान साहा की उम्र 37 साल हो चुकी है. ऐसी उम्र में आकर कई क्रिकेटर्स रिटायरमेंट ले लेते हैं. साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट में तीन शतक की मदद से 1353 रन बनाए है. इस दौरान उनका औसत 30 से कम रहा है. उन्होंने हालांकि विकेट के पीछे 104 शिकार किए है, जिसमें 92 कैच और 12 स्टंपिंग शामिल है. साहा को श्रीलंका सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया है. ऐसे में वह उनके करियर पर तलवार लटकती हुई दिखाई दे रही है.
इस घातक गेंदबाज को भी नहीं मिला मौका
ईशांत शर्मा को श्रीलंका सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. ईशांत शर्मा की उम्र 33 साल की हो चुकी है. साउथ अफ्रीका दौरे पर शांत शर्मा को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. काफी दिनों से ईशांत शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. लेकिन उनकी गेंदों में वह धार नजर नहीं आ रही है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. ईशांत 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं. ईशांत की जगह टीम इंडिया में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई स्टार प्लेयर्स ने ले ली है.
युवाओं को मिला मौका
बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को काफी दिनों बाद टीम में शामिल किया गया है. वहीं, टेस्ट मैचों में ऋषभ पंत के बैक के तौर पर केएस भरत को मौका मिला है.
भारतीय टेस्ट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (वाइस कैप्टन), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सौरभ कुमार.
भारतीय टी20 टीम:
रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (वाइस कैप्टन), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई , कुलदीप यादव और आवेश खान.
Judges must exercise restraint while pronouncing verdict: Ex-CJI B R Gavai
Gavai said that social media became a “menace” when judges said a few words, which were blown out…

