नई दिल्ली: भारतीय टीम वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ सीरीज पहले ही जीत चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया की निगाहें वनडे सीरीज की तरह ही क्लीन स्वीप पर होंगी. कप्तान रोहित शर्मा इसके लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बीसीसीआई (BCCI) ने दिन के ब्रेक के लिए घर भेज दिया है. ऐसे में क्लीन स्वीप करने के लिए रोहित शर्मा टीम में तीन बड़े बदलाव कर सकते हैं.
1. ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो मैचों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ईशान किशन (Ishan Kishan) ओपनिंग करने उतरे थे, लेकिन उनका बल्ला खामोश रहा. पहले मैच में उन्होंने 35 रन और दूसरे मैच में 2 रन बनाए. अब जब ऋषभ पंत तीसरे मैच में नहीं खेल रहे हैं, तो उनसे विकेटकीपिंग कराई जा सकती है और उन्हें मिडिल ऑर्डर में खिलाया जा सकता है. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऋतुराज गायकवाड़ से ओपनिंग कराई जा सकती है. गायकवाड़ बहुत ही शानदार लय में चल रहे हैं. उनके पास विकेट पर टिकने की गजब क्षमता है. जब वह अपनी अपनी फॉर्म में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम का धज्जियां उड़ा सकते हैं. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने ओपनिंग करते हुए ढेरों रन कूटे हैं और उन्होंने अपने दम चेन्नई सुपर किंग को चैंपियन बनाया था.
2. कोहली की जगह इस बल्लेबाज को मौका
विराट कोहली (Virat Kohli) तीसरे टी20 मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. तीसरे वनडे मुकाबले में अय्यर ने 80 रनों की पारी खेली थी. सफेंद गेंद के क्रिकेट में वह बड़ा कमाल दिखा सकते हैं. उनकी बैटिंग देखकर विपक्षी बल्लेबाज दांतो तले उंगलियां दबा लेते हैं और वह बड़ा पारी खेलने में माहिर खिलाड़ी हैं. तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए इस बल्लेबाज ने पहले भी खूब रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर के तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम को धराशाही कर सके. अभी तक वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.
3. इस घातक गेंदबाज को मिल सकती है जगह
दीपक चाहर (Deepak Chahar) पहले दो टी20 मैचों में अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए. उनकी गेंदों पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने जमकर रन लुटाए. विकेट लेना तो दूर की बात है वह रन भी नहीं बचा पा रहे हैं. दूसरे मैच में उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 40 रन दिए थे और वह कोई भी विकेट हासिल नहीं कर सके. ऐसे में अब उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. उनकी जगह शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को मौका दिया जा सकता है, शार्दुल गेंद और बल्ले से कमाल दिखाने में उस्ताद हैं. शार्दुल ठाकुर पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के लिए संकटमोचन बनकर उभरे हैं. आईपीएल में भी उन्होंने घातक खेल का नजारा पेश किया है. जब भी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को विकेट की जरूरत होती थी. वह दीपक चाहर का नंबर घुमा देते थे.
Amit Shah targets RJD and Congress at Bihar rallies, predicts ‘massive majority’ for NDA
BETTIAH/MADHUBANI: Union Home Minister Amit Shah on Thursday addressed election rallies in Bettiah, Motihari and Madhubani as 18…

