Sports

Ind vs wi virat kohli replace shreyas iyer in number 3 position 3rd T20 match west indies rohit sharma team india | IND Vs WI: तीसरे टी20 मैच में Virat Kohli की जगह लेगा ये खिलाड़ी! दहशत में वेस्टइंडीज टीम के गेंदबाज



नई दिल्ली: भारतीय टीम को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीसरा टी20 मैच कोलकाता के मैदान पर खेलना है, लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया (Team India) को एक बड़ा झटका है.  विराट कोहली (Virat Kohli) तीसरे टी20 मैच से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह नंबर तीन पर एक धाकड़ बल्लेबाज उतर सकता है. ये बल्लेबाज कोहली (Kohli) की तरह ही बैटिंग करने के लिए जाना जाता है. 
कोहली की जगह उतरेगा ये बैट्समैन!
बीसीसीआई (BCCI) ने अचानक ही सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को बायो बबल ब्रेक दिया है. वह तीसरे टी20  मैच से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनकी जगह नंबर तीन पर एक धाकड़ बल्लेबाज उतर सकता है जी हां हम बात कर रहे हैं श्रेयस अय्यर की. अय्यर बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वह कोहली की तरह ही आक्रामक शॉट लगाने में माहिर खिलाड़ी हैं. उनके पास विकेट पर टिकने की गजब कला है. अय्यर जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. अभी तक उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज में एक भी टी20 मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. 
वनडे मैचों में किया घातक प्रदर्शन 
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बहुत ही क्लासिक बल्लेबाज है. पिछले कुछ सालों में उनके बल्ले की गूंज सारी दुनिया ने सुनी है और वह भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलने वाले बल्लेबाज है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में आतिशी 80 रनों की पारी खेली थी. सफेद गेंद के क्रिकेट में ये खिलाड़ी बड़ा कमाल कर सकता है. डेथ ओवर्स में उनकी बैटिंग देखते ही बनती है. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम को धराशाही कर सके. तीसरे टी20 मैच में वो बड़ी पारी खेलकर अपनी जगह टीम में पक्की करना चाहेंगे. 
आईपीएल में दिखाया दम 
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को हाल में ही केकेआर (KKR) का कप्तान बनाया गया है. केकेआर टीम ने मोटी रकम देकर उन्हें अपने साथ जोड़ा है. उन्होंने आईपीएल में 87 मैच खेलकर 2375 रन बनाए हैं. उनके साथ सबसे अच्छी बात यह है कि वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. धाकड़ बल्लेबाज होने के साथ ही वह बेहतरीन कप्तान भी हैं और वह गेंदबाजी में बहुत ही शानदार तरीके से बदलाव करते हैं. उनकी कप्तानी में ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने फाइनल तक का सफर तय किया था. अय्यर बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. 
क्लीन स्वीप हैं भारत की निगाहें 
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने पहला मैच 6 विकेट से और दूसरा मैच 8 रन से जीता था. इसी के साथ भारत ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया. अब 20 फरवरी को होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले में भारत की निगाहें क्लीन स्वीप होंगी. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों को कमाल दिखाना होगा. विराट कोहली की जगह उतरने वाले बल्लेबाज पर सभी की निगाहें होंगी. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा गेंदबाजी में भी बदलाव कर सकते हैं. 
 
 



Source link

You Missed

820 पुलिसवाले, 58 छापे और गैंगस्टर साम्राज्य ध्वस्त! बवानिया के पिता अरेस्ट
Uttar PradeshSep 19, 2025

एडिशनल चार्जशीट से बढ़ीं आज़म खान की मुश्किलें, क्लीन चिट के बाद दोबारा जांच में फंसे सपा नेता

रामपुर में शत्रु संपत्ति प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की मुश्किलें और बढ़…

Krishna Aditya New Gurukul Secretary
Top StoriesSep 19, 2025

कृष्ण आदित्य नए गुरुकुल सचिव

हैदराबाद: कृष्णा अदित्या ने गुरुकुल शिक्षण संस्थानों के लिए तेलंगाना सामाजिक कल्याण गुरुकुल शैक्षिक संस्थानों के सचिव के…

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के रिजल्ट जारी, कई जगहों पर ABVP ने मारी बाजी
Uttar PradeshSep 19, 2025

बाराबंकी में 40 साल बाद न्याय, जिलाधिकारी की पहल से खत्म हुआ चकबंदी विवाद, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंसाफ की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब ग्राम सेवकपुर निवासी 70…

Scroll to Top