Sports

Virat kohli rest in 3RD T20 Match bio bubble india vs west indies rohit sharma 3rd number batting Ind vs WI|IND vs WI: तीसरे टी20 मैच से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, ये सुपरस्टार बल्लेबाज हुआ बाहर



नई दिल्ली: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज टीम को वनडे के बाद टी20 सीरीज में भी आतिशी अंदाज में हरा दिया. कोलकाता के मैदान पर तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया का एक धाकड़ बल्लेबाज तीसरे मैच से बाहर हो गया है. 
ये खिलाड़ी हुआ बाहर 
भारत को वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ तीसरा टी20 मैच कोलकाता के मैदान पर खेलना है, लेकिन इस मैच में भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली नहीं खेलेंगे. पीटीआई के मुताबिक श्रीलंका सीरीज से पहले कोहली को बायो बबल ब्रेक दिया गया है. अब वह अपने घर के लिए रवाना हो गए है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और दो टी20 मैच खेले. विराट कोहली की गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है. उनकी फिटनेस सभी को मात देती है और मैदान पर उनकी फुर्ती देखते ही बनती है. ऐसे मे इतने बड़े बल्लेबाज का बाहर हो जाना टीम इंडिया के लिए एक बुरा सपना है. 
Virat Kohli given bio-bubble break by BCCI, leaves for home before third T20I against West Indies
— Press Trust of India (@PTI_News) February 19, 2022
शानदार लय में थे कोहली 
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली बहुत ही शानदार लय में थे. उन्होंने आतिशी हाफ सेंचुरी भी जड़ी थी. कोहली ने 41 गेंदों पर तूफानी 52 रन ठोके थे. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए थे. इतने बड़े बल्लेबाज का तीसरे मैच से बाहर हो जाना किसी भी सदमे से कम नहीं है.  कोहली मैदान पर रहकर कप्तान रोहित शर्मा को सलाह भी देते रहते थे, कई बार देखा गया है कि उन्होंने डीआरएस लेने में रोहित शर्मा की मदद की थी. कोहली के पास बल्लेबाजी में अपार अनुभव है, जो टीम इंडिया के काम आ सकता था. दूसरे मैच में कोहली ने अपनी बैटिंग के दम टीम इंडिया की नाव को पार लगाया था. 
श्रीलंका के खिलाफ खेली जाएगी टी20 और टेस्ट सीरीज
पहला टी20 लखनऊ में 24 फरवरी को होगा जिसके बाद दूसरा और तीसरा टी20 मुकाबला धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को होगा. भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच 4 से 8 मार्च तक मोहाली में खेला जाएगा, जो विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा. आखिरी टेस्ट मैच 12 से 16 मार्च के बीच खेला जाएगा.
भारत ने धमाकेदार तरीके से जीती सीरीज 
भारत ने वेस्टइंडीज (West Indies) को रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारत की तरफ से सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी. उनकी बदौलत ही भारत इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर पाया. वहीं, अंत में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने तूफानी पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया. पंत ने 28 गेंदों में 51 रन बनाए उनके खतरनाक प्रदर्शन के कारण ही उन्हें मैन ऑफ मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. पहले मैच में भारत ने विंडीज को 6 विकेट से हराया था. 



Source link

You Missed

820 पुलिसवाले, 58 छापे और गैंगस्टर साम्राज्य ध्वस्त! बवानिया के पिता अरेस्ट
Uttar PradeshSep 19, 2025

एडिशनल चार्जशीट से बढ़ीं आज़म खान की मुश्किलें, क्लीन चिट के बाद दोबारा जांच में फंसे सपा नेता

रामपुर में शत्रु संपत्ति प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की मुश्किलें और बढ़…

Krishna Aditya New Gurukul Secretary
Top StoriesSep 19, 2025

कृष्ण आदित्य नए गुरुकुल सचिव

हैदराबाद: कृष्णा अदित्या ने गुरुकुल शिक्षण संस्थानों के लिए तेलंगाना सामाजिक कल्याण गुरुकुल शैक्षिक संस्थानों के सचिव के…

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के रिजल्ट जारी, कई जगहों पर ABVP ने मारी बाजी
Uttar PradeshSep 19, 2025

बाराबंकी में 40 साल बाद न्याय, जिलाधिकारी की पहल से खत्म हुआ चकबंदी विवाद, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंसाफ की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब ग्राम सेवकपुर निवासी 70…

Scroll to Top