लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी तिकुनिया कांड (Lakhimpur Kheri Tikunia case) में गिरफ्तार दोनों आरोपी आशीष पांडे और लव कुश को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अब इस मामले में 21 अक्टूबर को सुनवाई होगी.
लखीमपुर कि तिकुनिया कांड को लेकर यूपी की सियासत गर्म हो गई है. यहां किसानों को रौंदे जाने का वीडियो सामने आने के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यूपी पुलिस ने गुरुवार को अजय मिश्रा के घर पर नोटिस चस्पा कर आशीष को तलब किया था. अब एक बार फिर उनके घर पर नोटिस चस्पा कर उसे पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.
इसी बीच अजय मिश्रा टेनी ने भी मामले में बयान देकर आशीष के पेश होने की स्थिति स्पष्ट की है. अजय मिश्रा ने कहा कि मेरे बेटे को पुलिस की तरफ से गुरुवार को समन किया गया था और शुक्रवार को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते वो ऐसा नहीं कर सका. अब आशीष पुलिस के समक्ष शनिवार को पेश होगा.
पुलिस ने चस्पा किया नोटिस
वहीं पुलिस ने अजय मिश्रा के घर पर एक और नोटिस चस्पा कर दिया है. इस नोटिस में पुलिस ने लिखा है कि पूर्व में दिए गए नोटिस के बाद भी आप पुलिस के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हुए, इसलिए आपको एक बार फिर निर्देशित किया जाता है कि शनिवार को सुबह 11 बजे लखीमपुर खीरी स्थित क्राइम ब्रांच के कार्यालय पहुंच कर अपना पक्ष प्रस्तुत करें. साथ ही नोटिस में ये भी कहा गया है कि ऐसा नहीं करने पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.
मुझे और बेटे को फंसाया जा रहा
वहीं इस मामले में अजय मिश्रा ने कहा कि घटना की निष्पक्षता के साथ जांच करवाई जा रही है. राजनीतिक द्वेष की भावना से मुझे और मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कई ऐसे सबूत हैं जिससे ये साबित होता है कि मैं और मेरा बेटा घटनास्थल पर मौजूद ही नहीं थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा बेटा कहीं फरार नहीं हुआ है. पुलिस जब बुलाएगी वो अपना बयान दर्ज करवाने जाएगा. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि गृहमंत्री से इस पूरे मामले पर बात हो गई है, वहीं मुख्यमंत्री से भी इस मामले पर बात करूंगा.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
PM Modi condoles death of veteran Assam journalist PG Baruah
GUWAHATI: Prafulla Govinda Baruah, a doyen of journalism in Assam, passed away on Sunday night due to age-related…

