Sports

IND vs WI india beat west indies by 8 run in 2nd t20 match virat kohli rohit sharma rishabh pant harshal patel bowling |IND vs WI: इन धाकड़ खिलाड़ियों के दम पर टीम इंडिया ने जीती सीरीज, वेस्टइंडीज हुई चारों खाने चित



नई दिल्ली: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज टीम को चारों खाने चित करते हुए वनडे के बाद टी20 सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. दूसरे मैच में भारतीय टीम ने 8 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. इस मैच को जिताने में तीन प्लेयर्स का अहम रोल रहा. इनकी वजह से ही भारत सीरीज पर कब्जा कर पाया. 
1. विराट कोहली 
पहले टी20 मैच में विराट कोहली कोई भी खास कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन दूसरे मैच में कोहली ने रौद्र रूप धारण करते हुए वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. विराट कोहली ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ते हुए 52 रन बनाए. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. भारत की जीत में उनका अहम रोल रहा. उन्होंने भारतीय टीम को रनों की नींव दी, जिस पर बाद के आने वाले बल्लेबाजों ने इमारत खड़ी की. कोहली पूरे लय में नजर आए. उनको खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं था. उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बन रही  थी. 
2. ऋषभ पंत 
विराट कोहली और रोहित शर्मा के आउट होने के बाद एक समय भारतीय टीम संकट में फंसी हुई नजर आ रही थी, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाल लिया. पंत ने आक्रामक पारी खेलते हुए 28 गेंदों में 51 रन बनाए, उनकी आतिशी पारी को देखकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों  ने दांतों तले उंगलियां दबा ली. उनकी पारी की बदौलत ही भारतीय टीम 186 रनों तक पहुंच पाई. उन्होंने विकेटकीपिंग भी बहुत ही लाजबाव की.भारत को सीरीज जिताने में पंत का बहुत ही बड़ा रोल रहा है. पंत के घातक प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड दिया गया. 
3. हर्षल पटेल 
आईपीएल के सुपरस्टार खिलाड़ी हर्षल पटेल ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया. उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. हर्षल पटेल  वैसे तो बहुत ही महंगे साबित हुए, लेकिन आखिरी ओवर में वह हीरो बनकर उभरे. आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज टीम को जीत के लिए 25 रन चाहिए थे, लेकिन पटेल ने सिर्फ 16 रन ही दिए और इस तरह से भारत ने मैच 8 रन से जीत लिया. अपने छोटे से करियर में इस खिलाड़ी ने सभी का दिल जीता है. वेस्टइंडीज के मैच के बाद वह सभी की आंखों का तारा बन गए हैं.



Source link

You Missed

UP woman claims convicted rapist is her boyfriend, says she was forced to lie in court
मुंगेर यूनिवर्सिटी के PG एडमिशन की डेडलाइन बढ़ी, जानें नया शेड्यूल
Uttar PradeshNov 1, 2025

दुधवा नेशनल पार्क में सैलानियों के लिए खोल दिए गए द्वार, वन मंत्री ने किया उद्घाटन, पहली शिफ्ट में निशुल्क जंगल सफारी का आयोजन किया गया।

दुधवा नेशनल पार्क सैलानियों के लिए खुला, वन मंत्री ने किया शुभारंभ उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले…

Day is not far when every corner of Chhattisgarh, India will be free from Maoists: Modi
Top StoriesNov 1, 2025

छत्तीसगढ़ के हर कोने से माओवादियों को मुक्त करने का दिन दूर नहीं है: मोदी

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि गुरिल्ला हमलावरों से प्रभावित जिलों की संख्या 11 वर्षों…

Scroll to Top