नई दिल्ली: IPL 2022 के मेगा ऑक्शन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे में एक बड़ा बवाल हो गया है. टीम के असिस्टेंट कोच साइमन कैटिच ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जानकारी मिली है कि साइमन कैटिच ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के खत्म होने के बाद ही अपना इस्तीफा दे दिया था.
ऑक्शन के बाद SRH की टीम में बड़ा बवाल
आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले साइमन कैटिच का जाना फ्रेंचाइजी के लिए खतरा साबित हो सकता है. साइमन कैटिच ने सनराइजर्स टीम पर आरोप लगाते हुए अपना पद छोड़ा है. द ऑस्ट्रेलियन की खबर के अनुसार जिस तरीके से टीम को चलाया जा रहा था, उससे कैटिच नाखुश थे और मेगा ऑक्शन से पहले जो प्लान बनाए गए थे. उन पर अमल नहीं किया गया.
इस वजह से नाराज होकर कोच ने छोड़ा पद
इसके बाद कैचिट ने हैदराबाद का साथ छोड़ने का फैसला किया है. उनके इस फैसले को बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या टीम के मालिक यह फ्रेंचाइजी ठीक से नहीं चला पा रहे हैं, क्योंकि पिछले एक साल में तीन कोच हैदराबाद का साथ छोड़ चुके हैं.
डेविड वॉर्नर का भी मुद्दा
कैटिच के इस्तीफे की वजह फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन की रिपोर्ट के अनुसार, सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर के हैदराबाद टीम में न खरीदे जाने से कैटिच नाराज थे. हैदराबाद ने इस बार नीलामी में वॉर्नर को नहीं खरीदा है. वॉर्नर इस बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे.
तीन कोच छोड़ चुके हैं पद
इससे पहले ट्रेवर बेलिस और ब्रेड हैडिन भी हैदराबाद के कोच का पद छोड़ चुके हैं. 2021 के बाद यह तीसरा मौका है, जब हैदराबाद के किसी कोच ने इस्तीफा दिया है. वीवीएस लक्ष्मण लंबे समय तक इस टीम के साथ थे, लेकिन वो अब एनसीए के हेड बन चुके हैं. डेविड वार्नर भी अब टीम के साथ नहीं हैं. वॉर्नर ने साल 2016 में अपने दम पर हैदराबाद की टीम को चैंपियन बनाया था. 2021 में उन्हें भी कप्तानी से हटा दिया. 2022 में केन विलियमसन SRH टीम की कप्तानी करेंगे.
क्या काव्या मारन नहीं संभाल पा रही हैं टीम?
सनराइजर्स हैदराबादग की टीम की मालिक काव्या मारन हैं. काव्या मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदने से लेकर बाकी चीजों से जुड़े फैसले भी करती हैं. काव्या अक्सर आईपीएल मैच देखने भी पहुंचती हैं और टीम से जुड़े सभी अहम फैसले उन्हें ही करने होते हैं. ऐसे में काव्या की हैदराबाद की टीम लगातार परेशानियों से जूझ रही है. टीम के भरोसेमंद और पुराने खिलाड़ियों को सम्मान नहीं मिल रहा. कोच भी लगातार इस्तीफा दे कर जा रहे हैं. ऐसे में काव्या के काम पर सवाल उठ रहे हैं.
पिछले सीजन में SRH की हुई थी फजीहत
सनराइजर्स के लिए पिछला सीजन बुरा रहा था. पिछले सीजन में हैदराबाद ने 14 में से सिर्फ 3 मुकाबलों में ही जीत दर्ज की थी. हैदराबाद अंक तालिका में 8वें नंबर पर रही थी. हैदराबाद ने इस सीजन के लिए केन विलियसमन, अब्दुल समद, उमरान मलिक को रिटेन किया था. वहीं, मेगा ऑक्शन में एडेन मार्करम, मार्को जेन्सन, निकोलस पूरन, भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों को खरीदा था.
Ghatshila bypoll concludes peacefully with 73.88% voter turnout
BJP has fielded Babulal Soren, son of former Chief Minister Champai Soren, while the JMM has shown its…

