नई दिल्ली: विराट कोहली अब किसी भी फॉर्मेट में भारत के कप्तान नहीं हैं. कोहली के अचानक टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद BCCI इस सोच में डूबी थी कि आखिर किसे टेस्ट का नया कप्तान बनाया जाए. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो एक खिलाड़ी ऐसा हैं, जो विराट कोहली की जगह नया टेस्ट कप्तान बनने के लिए फिट बैठता है.
पूरी हुई BCCI की तलाश
BCCI अगले हफ्ते रोहित शर्मा को टेस्ट टीम की कमान सौंपेगी. BCCI ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो अलग-अलग फॉर्मेट अलग-अलग कप्तान बनाने के मूड में नहीं है. इससे साफ जाहिर होता कि वनडे और टी-20 कप्तान रोहित शर्मा को ही टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है.
ये खिलाड़ी बनेगा भारत का नया टेस्ट कप्तान
BCCI के अधिकारियों ने Insidesports.in को बताया, ‘सेलेक्टर्स, प्लेयर्स, कोच, सबके जहन में बस एक नाम है, रोहित शर्मा. रोहित शर्मा के टेस्ट कप्तान बनाए जाने का आधिकारिक ऐलान अगले हफ्ते श्रीलंका के साथ सीरीज के लिए टीम के चयन के साथ किया जाएगा. अगले हफ्ते श्रीलंका के खिलाफ टीम चुनने के लिए भारतीय सेलेक्टर्स की मीटिंग होने वाली है.’
अगले हफ्ते होगा ऐलान
रोहित शर्मा के नाम पर मुहर अगले हफ्ते लग सकती है. उसी दौरान टीम इंडिया का श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए चयन भी होगा. भारतीय सेलेक्टर्स जब श्रीलंका के लिए टीम चुनने बैठेंगे उसी दौरान रोहित शर्मा के टेस्ट कप्तान बनाए जाने की घोषणा भी करेंगे.
श्रीलंकाई टीम करेगी भारतीय दौरा
भारत और वेस्टइंड़ीज की सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका (Sri Lanka)के साथ भिड़ना है. श्रीलंका का भारत दौरा 24 फरवरी से शुरू हो रहा है. इस दौरे पर उसे 3 टी20 मैचों की सीरीज के अलावा 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.
टी-20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी-20 मैच- 24 फरवरी – लखनऊ
दूसरा टी-20 मैच – 26 फरवरी – धर्मशाला
तीसरी टी-20 मैच – 27 फरवरी – धर्मशाला
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच – 4 मार्च से 8 मार्च – मोहाली
दूसरा टेस्ट मैच – 12 मार्च से 16 मार्च – बेंगलुरु
Delhi court orders framing of charges against Cong MP Karti Chidambaram in Chinese visa scam case
NEW DELHI: A Delhi court on Tuesday ordered the framing of charges against Congress MP Karti P Chidambaram…

