Sports

IPL 2021 SRH vs MI Live Cricket score updates, Abu Dhabi, Sunrisers Hyderabad, Mumbai Indians, Rohit Sharna, Kane Williamson | IPL 2021 SRH vs MI LIVE: हैदराबाद के खिलाफ आज मुंबई की अग्निपरीक्षा, थोड़ी देर में होगा टॉस



नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का अहम मुकाबला अब से थोड़ी देर बाद केन विलियमसन (Kane Williamson) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा. थोड़ी देर मे दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान में आएंगे.
प्वाइंट टेबल में कौन आगे?
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 13 में से 6 मुकाबले जीते हैं और वो आईपीएल 2021 (IPL 2021) के प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने 13 में से महज 3 मैचों में फतह हासिल की है और वो टेबल में 6 अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर है.

हेड टू हेड
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 17 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें मुंबई ने 9 बार जीत हासिल की है और वहीं हैदराबाद ने 8 मैच अपने नाम किए हैं.
 
Hello & welcome from Abu Dhabi for Match 5⃣5⃣ of the #VIVOIPL 
It’s Kane Williamson’s @SunRisers who take on the @ImRo45-led @mipaltan in what promises to be a cracking contest.  #SRHvMI
Which team are you rooting for tonight pic.twitter.com/WTbFpnfvB6
— IndianPremierLeague (@IPL) October 8, 2021
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), किरोन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जिमी नीशम, जयंत यादव, सौरभ तिवारी, नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI: केन विलियमसन (कप्तान), जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा और अभिषेक शर्मा.
टॉस का वक्त: भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे.
मैच शुरू होने का वक्त: भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे.
मैदान: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, यूएई.
 





Source link

You Missed

Anuparna Roy wins Best Director award at Venice film festival for 'Songs of Forgotten Trees'
EntertainmentSep 7, 2025

वेनिस फिल्म फेस्टिवल में ‘भूले हुए पेड़ों की गीतों’ के लिए अनुपर्णा रॉय को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला

फिल्म के आधिकारिक सारांश के अनुसार, Songs of Forgotten Trees की कहानी Thooya के बारे में है, जो…

Kolkata woman allegedly raped by two friends after being abducted from home
Top StoriesSep 7, 2025

कोलकाता की एक महिला का दावा, उसके दो दोस्तों ने उसका अपहरण कर घर से उठाकर दोस्ती के नाम पर दुष्कर्म किया।

कोलकाता: शहर के दक्षिणी हिस्से के हरिदेवपुर क्षेत्र में दो दोस्तों द्वारा एक 20 वर्षीय महिला के साथ…

comscore_image
Uttar PradeshSep 7, 2025

न लागत…न ही ज्यादा मेहनत…घर बैठे यह काम कर महिलाएं कर सकती हैं मोटी कमाई, रोजाना मिलेगा इतना पैसा।

घर बैठे यह काम कर महिलाएं कर सकती हैं मोटी कमाई, रोजाना मिलेगा इतना पैसा आजकल की महिलाएं…

Scroll to Top