नई दिल्ली:भारतीय टीम ने कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज (West indies) को 6 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. भारत कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, उनका ये फैसला भारतीय गेंदबाजों ने सही साबित किया और वेस्टइंडीज को सिर्फ 157 रन पर ही रोक दिया. उसके बाद उसके बाद टीम इंडिया ने बिना किसी मुश्किल के टारगेट हासिल कर लिया. भारत की जीत में तीन हीरो रहे, जिनकी वजह से भारत को जीत मिली.
1. रोहित शर्मा
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई. उन्होंने क्रीज पर आते ही चौकों और छक्कों की बरसात कर दी. उनकी वजह से ही भारत ने तेजी से टारगेट की तरफ बढ़ना शुरू किया. उन्होंने ईशान किशन के साथ मिलकर टीम इंडिया को ठोस शुरुआत दी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सिर्फ 19 गेंदों में 40 रन बनाए, जिसमें चार चौके और 3 आतिशी छक्के शामिल थे. वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उनकी बल्लेबाजी देखकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं. भारत की जीत के सबसे बड़े नायक रहे.
2. रवि बिश्नोई
कोलकाता की पिच हमेशा से ही स्पिनरों की मददगार होती है. ऐसी पिच पर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने अपनी गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को जमकर नचाया. उनकी गेंदों का तोड़ किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं था. उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए. उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट हासिल किए, जिसकी वजह से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ ही टूट गई. रवि बिश्नोई ने बहुत ही धीमी गति की गेंदों पर विकेट हासिल किए. उनकी खतरनाक गेंदबाजी की वजह से ही उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. इस मैच से उन्होंने भारत के लिए टी20 में अपना डेब्यू किया है. अपने प्रदर्शन से इस खिलाड़ी ने सभी का दिल जीत लिया है.
3. सूर्यकुमार यादव
एक समय भारतीय टीम तेजी से वेस्टइंडीज के द्वारा दिए गए टारगेट की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन रोहित शर्मा के आउट होन के बाद भारतीय बल्लेबाजी बिखरने लगी थी और विराट कोहली, ऋषभ पंत के आउट होने के बाद टीम इंडिया हार की तरफ बढ़ने लगी थी, लेकिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) ने संकटमोचन बनकर इस मुश्किल से टीम इंडिया को निकाल लिया. उन्होंने अंत बहुत ही धैर्यपूर्ण तरीके से बल्लेबाजी की. उन्होंने इसके बाद विरोधी टीम को कोई भी मौका नहीं दिया. उन्होंने 18 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें चौके और 1 छक्का शामिल था. वह मिडिल ऑर्डर के सबसे बड़े स्तंभ बनकर उभरे. अंत में वह महेंद्र सिंह धोनी के रोल में नजर आए, जो गेम को आखिर तक नॉट आउट रहकर फिनिश करते थे. सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई है.
Shock and glee grip Chhattisgarh village as family brings back ‘dead’ man after burying wrong body
SURAJPUR (Chhattisgarh): In a matter of one week, 25-year-old Purushottam became the subject of grief, shock and delight…

