Sports

भारतीय टीम की जीत के 3 सुपरस्टार खिलाड़ी, वेस्टइंडीज टीम की जमकर उड़ाईं धज्जियां| Hindi News



नई दिल्ली:भारतीय टीम ने कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज (West indies) को 6 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. भारत कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, उनका ये फैसला भारतीय गेंदबाजों ने सही साबित किया और वेस्टइंडीज को सिर्फ 157 रन पर ही रोक दिया. उसके बाद उसके बाद टीम इंडिया ने बिना किसी मुश्किल के टारगेट हासिल कर लिया. भारत की जीत में तीन हीरो रहे, जिनकी वजह से भारत को जीत मिली. 
1. रोहित शर्मा 
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई. उन्होंने क्रीज पर आते ही चौकों और छक्कों की बरसात कर दी. उनकी वजह से ही भारत ने तेजी से टारगेट की तरफ बढ़ना शुरू किया. उन्होंने ईशान किशन के साथ मिलकर टीम इंडिया को ठोस शुरुआत दी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सिर्फ 19 गेंदों में 40 रन बनाए, जिसमें चार चौके और 3 आतिशी छक्के शामिल थे. वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उनकी बल्लेबाजी देखकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं. भारत की जीत के सबसे बड़े नायक रहे. 
2. रवि बिश्नोई 
कोलकाता की पिच हमेशा से ही स्पिनरों की मददगार होती है. ऐसी पिच पर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने अपनी गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को जमकर नचाया. उनकी गेंदों का तोड़ किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं था. उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए. उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट हासिल किए, जिसकी वजह से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ ही टूट गई. रवि बिश्नोई ने बहुत ही धीमी गति की गेंदों पर विकेट हासिल किए. उनकी खतरनाक गेंदबाजी की वजह से ही उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. इस मैच से उन्होंने भारत के लिए टी20 में अपना डेब्यू किया है. अपने प्रदर्शन से इस खिलाड़ी ने सभी का दिल जीत लिया है. 
3. सूर्यकुमार यादव 
एक समय भारतीय टीम तेजी से वेस्टइंडीज के द्वारा दिए गए टारगेट की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन रोहित शर्मा के आउट होन के बाद  भारतीय बल्लेबाजी बिखरने लगी थी और विराट कोहली, ऋषभ पंत के आउट होने के बाद टीम इंडिया हार की तरफ बढ़ने लगी थी, लेकिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) ने संकटमोचन बनकर इस मुश्किल से टीम इंडिया को निकाल लिया. उन्होंने अंत बहुत ही धैर्यपूर्ण तरीके से बल्लेबाजी की. उन्होंने इसके बाद विरोधी टीम को कोई भी मौका नहीं दिया. उन्होंने 18 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें चौके और 1 छक्का शामिल था. वह मिडिल ऑर्डर के सबसे बड़े स्तंभ बनकर उभरे. अंत में वह महेंद्र सिंह धोनी के रोल में नजर आए, जो गेम को आखिर तक नॉट आउट रहकर फिनिश करते थे. सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई है. 



Source link

You Missed

Chinese astronauts stranded at Tiangong space station after debris strike
WorldnewsNov 6, 2025

चीनी अंतरिक्ष यात्री तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन पर फंस गए हैं जिसमें अवशेषों की टक्कर लग गई

चीन की अंतरिक्ष यान एजेंसी ने बुधवार को कहा कि चीन के तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन पर तीन सदस्यीय…

Scientists develop immune system breakthrough for pancreatic cancer
HealthNov 6, 2025

वैज्ञानिकों ने पैंक्रियास कैंसर के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली का क्रांतिकारी परिवर्तन विकसित किया है

नई रिसर्च में पाया गया है कि पैनक्रियास कैंसर के इलाज के लिए एक नया एंटीबॉडी उपचार विकसित…

Gujarat HC grants rape convict Asaram Bapu six months bail, cites 'deteriorating health'
Top StoriesNov 6, 2025

गुजरात हाईकोर्ट ने दुष्कर्मी आसाराम बापू को छह महीने की जमानत दी, ‘स्वास्थ्य खराब होने’ का हवाला दिया

अहमदाबाद: गुजरात हाई कोर्ट ने गुरुवार को अपने 86 वर्ष के आयु में और दिल की बीमारी के…

Scroll to Top