नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच कोलकाता के मैदान पर खेला जा रहा है. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम ने मैच में धमाकेदार शुरुआत की है. भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले ही ओवर में भारत को सफलता दिलाई है. वेस्टइंडीज ने 8 रन एक विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. कायल मेयर्स (4) और निकोलस (0) पूरन मौजूद हैं.
इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू
कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में जादुई गेंदबाज रवि बिश्नोई को जगह दी है. रवि अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. कोलकाता की पिच हमेशा से ही स्पिनरों की मददगार रही है. ऐसे में वह वहां कमाल दिखा सकते हैं.
Congratulations to Ravi Bishnoi who is all set to make his debut for Team India.@Paytm #INDvWI pic.twitter.com/LpuE9QuUkk
— BCCI (@BCCI) February 16, 2022
रोहित-विराट पर रहेंगी निगाहें
अगर भारतीय टीम को ये मैच जीतना है, तो भारतीय बल्लेबाजी को दम दिखाना होगा. वहीं, सभी की निगाहें विराट कोहली पर होंगी. विराट कोहली पिछले दो साल से कोई भी शतक नहीं लगा पाए हैं. ऐसे में सभी फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. वहीं, कोलकाता के ई़डन गार्डन मैदान पर हमेशा ही कप्तान रोहित शर्मा के लिए हमेशा से ही खास रहा है. रोहित ने यहां कई शानदार पारियां खेली हैं.
कोलकाता की पिच है स्पिनरों की मददगार
कोलकाता की पिच हमेशा से ही स्पिनरों की मददगार रही है. ऐसे में युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई की जोड़ी अपने खेल से कहर मचा सकती है. इन चहल ने ही वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार खेल का नजारा पेश किया था. इनकी गेंदबाजी देखकर विपक्षी बल्लेबाजों ने दातों तले उंगलियां दबा लीं थीं.
पिच : ईडन गार्डन की पिच पर गेंद को काफी उछाल मिल सकती है. तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआती ओवरों में यह स्थिति फायदेमंद हो सकती है.
मौसम : एक दिन पहले सुबह काफी धुंध रही है. ठंड के कारण ईडन गार्डन्स में होने वाले मैच में ओस अहम भूमिका निभा सकती है. दो दिन से काफी ओस रही भी है.
दोनों देशों की प्लेइंग-11.
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्रर कुमार.
A look at #TeamIndia
– https://t.co/jezs509AGi #INDvWI @Paytm pic.twitter.com/fVcRhT8fC8
— BCCI (@BCCI) February 16, 2022
वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, ओडियन स्मिथ, फैबियन एलन, शेल्डन कॉट्रेल.
Source link
Bangladesh summons Indian envoy over alleged anti-election activities; India rejects charges
NEW DELHI: Bangladesh on Saturday summoned Indian High Commissioner Pranay Verma to convey its concerns over what it…

