नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में सेलेक्शन होना जितना मुश्किल माना जाता है, उससे कई गुना ज्यादा मुश्किल खुद को टीम इंडिया में बरकरार रखना होता है, क्योंकि टीम के बाहर भी कई ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जो अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर तगड़ा कॉम्पिटिशन देते हैं. केएल राहुल की वजह से टीम इंडिया के एक धाकड़ खिलाड़ी का टेस्ट करियर पूरी तरह तबाह हो गया. अब टेस्ट टीम में इस खिलाड़ी की वापसी की कल्पना भी असंभव है.
राहुल की वजह से पूरी तरह तबाह हुआ इस खिलाड़ी का टेस्ट करियर
इस खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट में खेलने का एक भी मौका नहीं मिल रहा. सेलेक्टर्स जिस बल्लेबाज को नजरअंदाज कर रहे हैं, वह रोहित शर्मा जैसी तूफानी बैटिंग में माहिर है. एक समय ऐसा था जब 35 साल के शिखर धवन को टीम इंडिया का बड़ा मैच विनर माना जाता था, लेकिन सेलेक्टर्स इस बल्लेबाज को लंबे समय से टेस्ट टीम में मौका ही नहीं दे रहे. शिखर धवन के लिए पहले तो मयंक अग्रवाल और अब केएल राहुल के कारण टेस्ट टीम के दरवाजे बंद हो गए.
नहीं मिल रहा कोई मौका
शिखर धवन की जगह अब टेस्ट टीम में केएल राहुल को ज्यादा मौके दिए जाते हैं. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो धवन ने आखिरी बार साल 2018 में भारत के लिए लाल गेंद की क्रिकेट खेली थी. शिखर धवन के आंकड़ों को देखा जाए तो वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अव्वल खिलाड़ी दिखाई देते हैं. टेस्ट क्रिकेट में भी शिखर ने 34 मैच में 41 की औसत से 2300 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें इन्होंने शानदार 7 शतक लगाए हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि चयनकर्ताओं ने धवन का सही आंकलन नहीं किया है.
टेस्ट क्रिकेट के दरवाजे लगभग बंद
रोहित शर्मा और केएल राहुल के टेस्ट ओपनर के तौर पर जगह पक्की करने के बाद शिखर धवन की टेस्ट टीम में वापसी मुमकिन नजर नहीं आती. धवन टेस्ट क्रिकेट में 2018 से नहीं खेले हैं और उसके बाद किसी भी टेस्ट सीरीज में इन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया. यह सब देखकर समझ आता है कि टेस्ट क्रिकेट में धवन के लिए अब दरवाजे बंद हो चुके हैं.
EAM Jaishankar in cyclone-hit Sri Lanka, India commits 450 million dollar reconstruction package
NEW DELHI: India has pledged a $450 million reconstruction and recovery package to Sri Lanka following the devastation…

