नई दिल्ली: विराट कोहली अब किसी भी फॉर्मेट में भारत के कप्तान नहीं हैं. वनडे और टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा कप्तान हैं. कोहली के अचानक टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद BCCI इस सोच में डूबी है कि आखिर किसे टेस्ट का नया कप्तान बनाया जाए, क्योंकि रोहित शर्मा टेस्ट की कप्तानी करने के लिए फिट नहीं बैठते.
ये खिलाड़ी बनेगा भारत का नया टेस्ट कप्तान
टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो एक खिलाड़ी ऐसा हैं, जो विराट कोहली की जगह नया टेस्ट कप्तान बनने के लिए फिट बैठता है. ऋषभ पंत ही वह स्टार खिलाड़ी है, जो नए टेस्ट कप्तान बनने के दावेदार हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले महीने खेली गई टेस्ट सीरीज में केपटाउन की मुश्किल पिच पर शतक ठोकर ऋषभ पंत ने ये दिखा दिया था कि वह अलग मिट्टी के बने हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत के आक्रामक तेवर देखने को मिले थे. फैंस को ऋषभ पंत का यह अंदाज पसंद आया, जिसके बाद उन्हें नया टेस्ट कप्तान बनाने की मांग होने लगी.
किसे और क्यों मिलनी चाहिए टेस्ट कप्तानी?
रोहित शर्मा अभी 34 साल के हैं. अगर BCCI भविष्य के बारे में सोच रही है तो किसी ऐसे शख्स को टेस्ट कप्तान नहीं बनाना चाहेगी, जिसके करियर के कुछ गिने चुने साल ही बचे हों. ऐसे में 24 साल के ऋषभ पंत को टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी मिल सकती है. विराट कोहली को 27 साल की उम्र में टेस्ट की कप्तानी मिली थी, जबकि वनडे और टी20 की कमान उन्हें 29 साल की उम्र में मिली थी.
विराट कोहली के पास अपनी कप्तानी एन्जॉय करने का बहुत समय मिला है. BCCI का टारगेट ऐसे में ऋषभ पंत को नए कप्तान के तौर पर तैयार करना होगा. अगर भारत को एक नया कप्तान बनाना है तो ऋषभ पंत अच्छे विकल्प हैं. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. ऋषभ पंत आईपीएल के साथ-साथ 20 ओवर और 50 ओवर क्रिकेट में इंटरनेशनल लेवल पर बेहतरीन कर रहे हैं.
गावस्कर भी कर चुके हैं ये मांग
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा था कि ऋषभ पंत ने पिछले कुछ समय में काफी प्रभावित किया है और अब उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी दे देनी चाहिए. गावस्कर ने मंसूर अली खान पटौदी का उदाहरण देते हुए कहा कि पंत इसके लिए तैयार है. सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गावस्कर का कहना है कि पटौदी को बहुत कम उम्र में कप्तान बनाया गया था और उन्होंने काफी सफलता अर्जित की थी, ठीक उसी प्रकार पंत भी कर सकते हैं.
Goa nightclub fire: Luthra brothers brought back to India from Thailand
Gaurav and Saurabh Luthra, co-owners of the Birch by Romeo Lane nightclub in Goa’s Apora, where a devestating…

