Sports

BCCI ने पहले ही कर दिया साफ! रोहित के बाद इस खिलाड़ी के हाथ में जाएगी टीम की कमान



नई दिल्ली: टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तीन मैचों की टी20 सीरीज में कल से भिड़ने वाली है. कप्तान रोहित शर्मा की टीम वनडे सीरीज को 3-0 से जीतने के बाद इस सीरीज को भी अपनी झोली में डालना चाहेगी. लेकिन सीरीज से पहले ही उपकप्तान केएल राहुल चोटिल होने के चलते सीरीज से बाहर हो गए. जिसके बाद टीम इंडिया को एक नया वाइस कैप्टन मिल गया है. इसी के साथ बीसीसीआई ने ये भी संकेत दे दिए हैं कि रोहित के बाद टीम का अगला कप्तान कौन बनने वाला है. 
ये खिलाड़ी बना नया उपकप्तान
केएल राहुल (KL Rahul) के चोटिल होने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही खड़ा हुआ था कि अब नया वाइस कैप्टन कौन बनेगा. हालांकि बीसीसीआई ने इस पद के लिए एक खिलाड़ी का चयन कर दिया है. जी हां, इस खिलाड़ी का नाम है ऋषभ पंत. 24 साल का ये विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल की जगह टीम इंडिया का नया विकेटकीपर होगा. पंत को आईपीएल में कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है और राहुल की गैरमौजूदगी में वो नए उपकप्तान बने. पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले साल कमाल का प्रदर्शन किया था.
बीसीसीआई ने दिए संकेत
इसी के साथ बीसीसीआई ने अब ये संकेत भी दे दिए हैं कि रोहित के बाद टीम के अगले कप्तान ऋषभ पंत ही होंगे. इस बात से खुद सुनील गावस्कर जैसे बड़े दिग्गज भी सहमति रखते हैं कि पंत कप्तान बनने के लिए काबिल हैं. हाल ही में जब नए टेस्ट कप्तान की बात आई थी तो गावस्कर ने पंत को नया कप्तान बनाने पर जोर दिया था. आखिरकार पंत अब भारतीय टीम की लीडरशिप का भी हिस्सा होंगे. ये बात तय नजर आ रही है कि पंत भारत के अगले कप्तान हो सकते हैं. 
बाहर हुए ये तीन खिलाड़ी
हाल ही में बीसीसीआई ने घोषणा की है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से उपकप्तान केएल राहुल और स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल बाहर हो चुके हैं. इसके बाद कल एक और अपडेट आया कि वॉशिंगटन सुंदर भी इस सीरीज से बाहर रहेंगे. रोहित शर्मा के लिए ये बड़ा झटका है क्योंकि राहुल टीम के सबसे मजबूत बल्लेबाज हैं और रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल और सुंदर जैसे ऑलराउंडर टीम इंडिया के लिए बड़ा कारगर हो सकते थे.



Source link

You Missed

Pakistan extends airspace closure for Indian flights till October 24 in sixth consecutive extension
Top StoriesSep 20, 2025

पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए 24 अक्टूबर तक छहवें क्रमिक विस्तार के साथ वायुमार्ग बंद करने की समयसीमा बढ़ा दी है

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारतीय विमानों और विमान सेवाओं के लिए वायुमार्ग बंद करने की समयसीमा…

Trump strikes alleged drug trafficking vessel in waters, 3 narco-terrorists dead
WorldnewsSep 20, 2025

ट्रंप ने पानी में कथित नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले जहाज पर हमला किया, 3 नार्को-आतंकवादी मारे गए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में घोषणा की कि उन्होंने एक…

Scroll to Top