Sports

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल जल्द बनेंगे भारत के दामाद, सामने आया शादी का कार्ड



नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) जल्द भारत के दामाद बनेंगे. ग्लेन मैक्सवेल की शादी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इस बात का खुलासा ग्लेन मैक्सवेल की शादी के कार्ड से हो गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ग्लेन मैक्सवेल IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम के लिए क्रिकेट खेलते हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ क्रिकेटर भी हैं.
सामने आया शादी का तमिल कार्ड
ग्लेन मैक्सवेल ने मार्च 2020 में भारतीय मूल की अपनी गर्लफ्रेंड विनी रमन (Vini Raman) के साथ भारतीय रीति-रिवाज के अनुसार सगाई की थी. कई मीडिया रिपोट्स के अनुसार मैक्सवेल और विनी की शादी पारंपरिक तमिल ब्राह्मण शैली में होगी और इस समारोह में कई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों और अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है. ग्लेन मैक्सवेल मार्च के अंत में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वह अपनी मंगेतर विनी रामन से 27 मार्च को शादी करेंगे.
GlennMaxwell marrying Vini Raman. Going by the cute traditional Tamil muhurta patrikai, we’d bet there may likely be a TamBram ceremony… Will there be a white gown wedding too?Congratulations Glenn and Vini ! @Gmaxi_32 pic.twitter.com/uJeSjHM1we
— Kasturi Shankar (@KasthuriShankar) February 12, 2022
मार्च 2020 में हो चुकी है सगाई
गौरतलब है कि मार्च 2020 में मैक्सवेल ने भारतीय परंपरा के अनुसार विनी रमन से सगाई की थी और सोशल मीडिया पर इन दोनों की तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थी. मैक्सवेल विनी को काफी लंबे समय से डेट कर रहे हैं और विनी ने अपने इंस्टाग्राम पर मैक्सवेल के साथ काफी तस्वीरें भी शेयर की हुई है. साल 2019 में जब मैक्सवेल मानसिक तौर पर ठीक नहीं होने की वजह से क्रिकेट से दूरी बनाई थी, तो वह विनी ही थीं जिन्होंने कंगारू क्रिकेटर को इस बुरे दौर से निकाला था. इस बात की जानकारी खुद मैक्सवेल ने दी थी.
चेन्नई से जुड़ी हुई हैं मैक्सवेल की होने वाली पत्नी विनी रमन
मैक्सवेल की होने वाली पत्नी विनी रमन के परिवार की जड़ें चेन्नई से जुड़ी हुई हैं, लेकिन उनका जन्म और पालन-पोषण ऑस्ट्रेलिया में हुआ जहां उन्होंने फार्मेसी की पढ़ाई की. विनी रमन के पिता वेंकट रमन और मां विजयलक्ष्मी रमन उनके जन्म से पहले ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. कई मीडिया रिपोट्स के अनुसार मैक्सवेल और विनी की शादी पारंपरिक तमिल ब्राह्मण शैली में होगी और इस समारोह में कई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों और अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है. दोनों की शादी में हो सकती है.
भारतीय लड़की के मंगेतर हैं मैक्सवेल 
ग्लेन मैक्सवेल ने पिछले साल भारतीय मूल की अपनी गर्लफ्रेंड विनी रमन (Vini Raman) के साथ भारतीय रीति-रिवाज के अनुसार सगाई की थी. ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन की सगाई में उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल हुए थे. इस मौके पर ग्लेन मैक्सवेल ने नीली कलर की शेरवानी पहन रखी थी. मैक्सवेल की गर्लफ्रेंड विनी रमन ने ब्लैक कलर का लहंगा चुन्नी पहना हुआ था, इसमें वो बहुत खूबसूरत नजर आ रही थीं.
जल्द ही करने वाले हैं शादी 
ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन जल्द ही शादी करने वाले हैं. जल्द ही स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ऐसे दूसरे ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी बन जाएंगे जो भारत के दामाद होंगे.
भारत के दामाद बनने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर होंगे मैक्सवेल
विनी रमन से शादी के बाद मैक्सवेल शॉन टैट के बाद दूसरे ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्होंने भारतीय मूल की लड़की को अपनी दुल्हन बनाया है. बता दें कि इससे पहले 2014 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट ने भारतीय मूल की मासूम सिंघा से शादी रचाई थी. ये दोनों एक दूसरे से आईपीएल पार्टी के दौरान मिले थे और शादी से पहले एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे.
डिप्रेशन में विनी रमन ने दिया था साथ 
साल 2019 में मैक्सवेल ने अपनी मानसिक हालत खराब होने की वजह से क्रिकेट से ब्रेक लिया था. मैक्सवेल ने खुलासा किया था कि वह विनी रमन हैं, जिन्होंने उनके मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों की पहचान की थी.
मैक्सवेल मानसिक तौर पर काफी थक चुके थे
मैक्सवेल मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी थक चुके थे, जिसके कारण उन्हें अक्टूबर 2019 में मानसिक स्वास्थ्य की वजह से विश्राम लेने को मजबूर होना पड़ा था.
  
मैक्सवेल को लेकर तरह-तरह की बातें हुईं 
बता दें कि अचानक मैक्सवेल की मानसिक रूप से बीमार होने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था. जिसके बाद यह अटकलें लगाई जा रही थी कि ग्लेन मैक्सवेल अपने रिलेशनशिप के चक्कर में मानसिक रूप से परेशान तो नहीं हो गए थे.
विनी रमन की वजह से दोबारा क्रिकेट में लौटे मैक्सवेल
लेकिन बाद में मैक्सवेल ने बताया कि विनी रमन की वजह से वह दोबारा क्रिकेट में लौटे. मैक्सवेल ने कहा कि विनी रमन उनकी गर्लफ्रेंड ने सबसे पहले उनमें बदलाव महसूस किया.

गर्लफ्रेंड की वजह से मैक्सवेल में आया बदलाव 
उन्होंने कहा,‘असल में वह मेरी गर्लफ्रेंड थी, जिसने मुझे किसी से सलाह लेने के लिए कहा. सबसे पहले उसे मेरे अंदर बदलाव का एहसास हुआ और मैं उसका आभार व्यक्त करता हूं.’ 
कौन हैं मैक्सवेल की मंगेतर भारतीय मूल की विनी?
मैक्सवेल और विनी 2017 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. मैक्सवेल 2019 की शुरुआत में विनी को ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवॉर्ड्स में ले गए थे. कुछ महीने पहले ही यह जोड़ी यूरोप की यात्रा पर गई थी. भारतीय मूल की विनी ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में सेटल हैं. उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक वह पेशे से फार्मासिस्ट हैं.आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले इस ऑलराउंडर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया था.  
स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Sports Facebook Page को लाइक करें




Source link

You Missed

Tech and AI in Weather Forecasting Systems Saving Lives: IMD DG
Top StoriesOct 28, 2025

तकनीक और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से मौसम पूर्वानुमान प्रणालियों में सुधार जीवन बचा रहा है: आईएमडी के महानिदेशक

विशाखापट्टनम: मिशन मौसम के तहत प्रौद्योगिकी और मानवी बुद्धिमत्ता ने मौसम के अनुमान को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका…

Cabinet approves Rs 37,952 crore for nutrient-based subsidy rates for Rabi season 2025-26
Top StoriesOct 28, 2025

कैबिनेट ने रबी मौसम 2025-26 के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी दरों के लिए 37,952 करोड़ रुपये को मंजूरी दी

सरकार के सब्सिडी के निर्णय से किसानों को खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सस्ते, सुलभ और उचित कीमत पर…

Four Gujaratis rescued after being abducted in Iran, officials suspect human trafficking
Top StoriesOct 28, 2025

चार गुजराती लोगों को ईरान में अपहरण के बाद बचाया गया, अधिकारियों का शक है कि मानव तस्करी का मामला है

अहमदाबाद: इरान में अवैध रूप से ऑस्ट्रेलिया प्रवेश करने की कोशिश करते समय चार गुजरातियों को अपहरण किया…

Scroll to Top