Uttar Pradesh

Distance between jewar airport to new delhi railway station special metro rail corridor super fast metro train igi airport dlnh



नोएडा. जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) के बीच की दूरी घटकर सिर्फ एक घंटे की रह जाएगी. इतना ही नहीं सफर भी आरामदायक हो जाएगा. यह कहना है दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (DMRC) का. सोमवार को डीएमआरसी ने मेट्रो रेल कॉरिडोर (Metro Rail Corridor) के संबंध में यमुना अथॉरिटी के सामने नोएडा (Noida)-दिल्ली के बीच की ट्रैफिक स्टडी पर एक प्रेजेंटेशन दिया. 72 किमी के मेट्रो रेल कॉरिडोर पर भी चर्चा हुई. आमतौर पर मेट्रो ट्रेन (Metro Train) की स्पीड 40 से 60 किमी प्रति घंटा होती है, लेकिन कॉरिडोर में चलते वाली मेट्रो रेल की स्पीड 110 से 120 प्रति किमी के हिसाब से होगी. इसके चलते जेवर से नई दिल्ली के बीच की दूरी घटकर एक घंटे की रह जाएगी.
दो फेज में ऐसे पूरा होगा मेट्रो रेल कॉरिडोर

एयरपोर्ट मेट्रो का पहला चरण नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नॉलेज पार्क-2 तक का होगा. यह करीब 38 किमी लंबा होगा. कॉरिडोर पर 7 स्टेशन होंगे. नॉलेज-पार्क-2, टेकजोन, सलारपुर अंडरपास, सेक्टर-18, सेक्टर-20, सेक्टर-28-29 और एयरपोर्ट पर मेट्रो स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है.

एयरपोर्ट मेट्रो का दूसरा चरण नॉलेज पार्क-2 से नई दिल्ली तक होगा. संभवत: इसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गुजरने वाले एयरपोर्ट मेट्रो से जोड़ा जाएगा ताकि यहां उतरकर लोग आईजीआई एयरपोर्ट तक आसानी से पहुंच सके. इस कॉरिडोर पर छह स्टेशन होंगे. हालांकि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि स्टेशन कहां बनाए जाएंगे. इसमें ग्रेटर नोएडा, नोएडा और दिल्ली के स्टेशन शामिल होंगे. यह कॉरिडोर 34 किमी लंबा होगा.

फिर रुक गया दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाली सड़क का काम, ये है वजह

दोनों फेज की डीपीआर तैयार कराने की ही जिम्मेदारी डीएमआरसी को दी गई थी. जानकारों की मानें तो इसके साथ ही डीएमआरसी ने आईजीआई एयरपोर्ट से नॉलेज पार्क तक की फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी तैयार की है. अथॉरिटी इसके लिए करीब 6 करोड़ रुपये का भुगतान डीएमआरसी को कर रही है.

डीपीआर तैयार होने पर ऐसे शुरू होगा काम

यमुना अथॉरिटी के मुताबिक डीएमआरसी मार्च तक डीपीआर तैयार कर सौंप देगी. इसके बाद यह डीपीआर बोर्ड बैठक में रखी जाएगी. जहां से मंजूरी मिलते ही इसे शासन को भेज दिया जाएगा. साथ ही इसके बजट पर भी बात की जाएगी. बजट में कौन, कितना पैसा देगा यह सब तय कर लिया जाएगा. इतना सब होने के बाद ही मेट्रो रेल कॉरिडोर के टेंडर निकाले जाएंगे. कंपनी का चयन होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: DMRC, Jewar airport, Metro facility, New delhi railway station



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top