Sports

‘मैं तो चाहता था कि बोली बंद हो जाए’, 14 करोड़ में बिकने वाले बॉलर के बयान से सनसनी!| Hindi News



नई दिल्ली: तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी के दौरान जब चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने उन पर 13 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे तो वह वास्तव में चाहते थे कि बोली रुक जाए क्योंकि इससे मजबूत टीम तैयार करने में अड़चन आ सकती थी. चाहर कई सालों से सीएसके के लिए खेलते हुए आ रहे हैं. 
14 करोड़ के बिके दीपक
सीएसके ने चाहर को 14 करोड़ रुपये में फिर से अपनी टीम से जोड़ा. वह आईपीएल नीलामी में सबसे बड़ी कीमत पर बिकने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. चाहर ने कहा कि वह चेन्नई के अलावा किसी अन्य टीम का हिस्सा बनने के बारे में नहीं सोच सकते हैं. चाहर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘मैं सीएसके की तरफ से ही खेलना चाहता था क्योंकि मैंने पीली जर्सी (चेन्नई की पोशाक) के अलावा किसी अन्य जर्सी में खेलने की कल्पना तक नहीं की थी.’
इसलिए चाहते थे कि बोली रुके
दीपक ने कहा, ‘एक समय मुझे लगा कि यह (बोली की राशि) बहुत अधिक है. सीएसके का खिलाड़ी होने के कारण मैं यह भी चाहता था कि हम अच्छी टीम तैयार करें. इसलिए जब उन्होंने 13 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे तो मैं वास्तव में चाहता था कि बोली रुक जाए, ताकि मैं जल्द से जल्द सीएसके के खेमे में जा सकूं और इसके बाद हम बची धनराशि से कुछ अन्य खिलाड़ियों को खरीद सकें.’
सीएसके ने खरीदने के लिए बहाया पैसा
अभी भारत की सीमित ओवरों की टीम के सदस्य चाहर ने कहा कि 2018 में उन्हें फ्रेंचाइजी के मालिक एन श्रीनिवासन ने कहा था कि ‘आप हमेशा पीली जर्सी में ही खेलोगे.’ इसके बाद उन्होंने कभी टीम प्रबंधन या कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से रिटेन करने को लेकर बात नहीं की. चाहर ने कहा, ‘मैंने इस बारे में कभी माही भाई (धोनी) या सीएसके प्रबंधन से बात नहीं की.’ उन्होंने कहा, ‘मैं 2018 में श्रीनिवासन सर से मिला और उन्होंने कहा कि आप हमेशा पीली जर्सी में खेलोगे. मैंने उनकी बातों पर विश्वास किया और इसके बाद कभी रिटेन करने को लेकर बात नहीं की. मैं जानता था कि सीएसके मेरे लिए बोली लगाएगा.’
सभी प्लेयर्स की थी नीलामी पर नजरें
चाहर ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों की नजर भी नीलामी पर टिकी थी. उन्होंने कहा, ‘हम (भारतीय टी20 टीम) अहमदाबाद से कोलकाता की यात्रा कर रहे थे और पूरी टीम नीलामी देख रही थी. प्रत्येक कह रहा था कितना हो गया और ऐसी ही बातें चल रही थी.’ चाहर लगातार पांचवें सत्र में सुपर किंग्स की तरफ से खेलेंगे. फ्रेंचाइजी ने पहली बार 2018 में उन्हें 80 लाख रुपये में खरीदा था.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

नाम-IPS अंशिका वर्मा, काम-अपराधियों का खात्मा…जिसका नाम सुनते ही अपराधी-अपराध और जिला दोनों छोड़ देते हैं

Last Updated:November 11, 2025, 20:24 ISTAnshika Verma IPS Bareilly: बरेली की तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी अंशिका वर्मा, जिन्हें लोग…

Exit polls predict big win for NDA in Bihar with over 130 seats; Prashant Kishore's impact limited to 0-5 seats
Top StoriesNov 11, 2025

बिहार में एनडीए को बड़ी जीत का अनुमान, 130 से अधिक सीटें; प्रशांत किशोर का प्रभाव 0-5 सीटों तक सीमित

बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजों के अनुमानों में भारी बदलाव हुआ है। लोगों की राय में एनडीए को…

Scroll to Top