Sports

9 साल के बाद ऑक्शन में लौटा था ये घातक प्लेयर, सभी 10 टीमों ने नकारा समझ नहीं दिया भाव| Hindi News



नई दिल्ली: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) खत्म हो चुका है. इस साल नीलामी में दुनियाभर के लोगों पर करोड़ों रुपये उड़े. लेकिन कई दिग्गज प्लेयर्स को ऑक्शन से निराशा भी मिली. आरोन फिंच, सुरेश रैना और कई और दिग्गज खिलाड़ियों को ऑक्शन से खाली हाथ लौटना पड़ा. वहीं एक खिलाड़ी तो ऐसा है जो 9 साल के बाद नीलामी में उतरा था, लेकिन उसे किसी टीम ने भाव देना ठीक नहीं समझा.
9 साल बाद की थी वापसी 
भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) का नाम आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) के लिए शॉट लिस्ट किया गया था. लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने भाव देना ठीक नहीं समझा. श्रीसंत 50 लाख रुपये वाली बेस प्राइज में रखे गए थे. श्रीसंत ने अपना आखिरी मैच 2013 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की तरफ से खेला था. अब 9 साल के बाद ये खिलाड़ी एक बार फिर से आईपीएल में उतरने के लिए एकदम तैयार था, लेकिन उन्हें खरीदने से टीमों ने मना कर दिया.
लिखा इमोशनल पोस्ट
एस श्रीसंत (S Sreesanth) का आईपीएल खेलने का सपना एक बार फिर से टूट गया. इसके बाद श्रीसंत ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. श्रीसंत ने ट्वीटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो ‘रुक जाना नहीं’ गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. इसी के साथ इस वीडियो के कैप्शन में श्रीसंत ने लिखा, ‘हमेशा आभारी और हमेशा आगे देखता हूं. आप सभी को को ढेर सारा प्यार और सम्मान, ओम नम: शिवाय.’
7 साल से थे बैन 
एस श्रीसंत (S Sreesanth) को आईपीएल (IPL) 2013 के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था, जिसके बाद उनके ऊपर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था. हालांकि केरल हाईकोर्ट ने उस बैन को खत्म कर दिया और श्रीसंत (S Sreesanth) ने 2020 में 7 साल का लंबा बैन झेलने के बाद घरेलू क्रिकेट में फिर से वापसी की. श्रीसंत ने आईपीएल (IPL) के लिए भी रजिस्टर किया था, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया. इस बार उन्हें ऑक्शन लिस्ट में तो रखा गया लेकिन इस उम्रदराज खिलाड़ी को कोई टीम खरीदने को राजी नहीं थी. 
भारत को जिताए दो वर्ल्ड कप
किसी समय एस श्रीसंत (S Sreesanth) भारत के स्टार तेज गेंदबाजों में शुमार थे. वह 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. आईपीएल में वह  पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते थे. 2013 के आईपीएल (IPL) स्पॉट फिक्सिंग घोटाले में अपनी कथित संलिप्तता के लिए 7 साल के निलंबन रहने के बाद, अनुभवी तेज गेंदबाज केरल की टीम में जगह पाने के बाद खुशी जाहिर की है.
  



Source link

You Missed

Trump’s H-1B visa fee hike a ‘self-goal’, says Mohandas Pai; urges india to boost deep tech innovation
Top StoriesSep 21, 2025

ट्रंप के एच-1बी वीजा शुल्क बढ़ाने की नीति एक ‘आत्महत्या’ है: मोहनदास पई, भारत को गहरे तकनीकी नवाचार बढ़ाने का आह्वान

‘अमेरिका के लिए बड़ा महत्व, भारत के लिए नहीं’ पाई का मानना है कि वीजा शुल्क में काफी…

3200 करोड़ का शराब घोटाला: EOW की दबिश से रायपुर-बिलासपुर में सनसनी
Uttar PradeshSep 21, 2025

कानपुर में दर्ज एफआईआर के विरोध में उन्नाव में निकला जुलूस, ‘सर तन से जुदा’ के लगे नारे, हालात तनावपूर्ण

उन्नाव में तनाव का माहौल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज उन्नाव। कानपुर की एफआईआर से शुरू हुआ विवाद अब…

CPI must emerge as a strong force that can shape India’s political course: D Raja
Top StoriesSep 21, 2025

सीपीआई भारत के राजनीतिक दिशा निर्धारण में एक मजबूत शक्ति के रूप में उभरकर सामने आना चाहिए: डी राजा

भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) के विपक्षी गठबंधन की प्रदर्शना की समीक्षा करते हुए, हाल के लोकसभा…

Scroll to Top