Remove dark circles: इस खबर में हम आपके लिए उन चीजों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो आंखों के नीचे मौजूद काले घेरों को आसानी से दूर कर सकती हैं. हम देखते हैं कि आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स न सिर्फ महिलाओं बल्कि पुरुषों के लिए भी बड़ी समस्या हैं. जब आंखों की नीचे काले घेरे हो जाते हैं तो लोग थका हुआ दिखते हैं और चेहरे की रंगत बिगड़ी-बिगड़ी सी नजर आती है.
अगर आप भी डार्क सर्कल से परेशान हैं तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि डार्क सर्कल के इलाज के लिए दूध, खीरा, गुलाब जल, और टमाटर बहुत फायदेमंद है. इसमें त्वचा को लाइट करने वाले गुण होते हैं.
आंखों के नीचे डार्क सर्कल होने की वजहआंखों की नीचे काले घेरे होने के पीछे की कोई मुख्य वजह नहीं है. इसके कई कारण हो सकते हैं. इनमें आनुवंशिकता, उम्रवृद्धि, रूखी त्वचा, ज्यादा आंसू बहाना, कंप्यूटर के सामने देर तक कार्य करना भी शामिल है. इसके अलावा मानसिक एवं शारीरिक तनाव, नींद की कमी होना एवं पौष्टिक भोजन का अभाव भी डार्क सर्कल की समस्या को बढ़ा सकता है.
आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे हटाने के कारगर उपाय (Effective ways to remove dark circles under eyes)
1. टमाटर हटा देगा आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे
सबसे पहले 2 चम्मच टमाटर के रस में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं.
अब इन चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
फिर इसे कॉटन बॉल की मदद से प्रभावित जगह पर लगा लें.
करीब 10 मिनट लगा रहने के बाद गुनगुने पानी से धो लें.
फायदा- टमाटर में लाइकोपीन होता है, यह एक तरह का फाइटोकेमिकल है, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होता है. ये त्वचा को यूवी रेज़ से बचाता है और त्वचा में निखार भी लाता है.
2. गुलाब जल और दूध
सबसे पहले ठंडा दूध और गुलाब जल लें
इन दोनों चीजों को बराबर मात्रा में मिलाएं.
अब तैयार मिश्रण में दो कॉटन पैड भिगोएं.
इन्हें अपनी आंखों के ऊपर रखें.
इससे डार्क सर्कल्स को कवर कर लें.
इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें.
कॉटन पैड निकालें और ताजे पानी से धो लें.
काले घेरे हटाने के लिए इस प्रक्रिया को दूध के साथ हर हफ्ते 3 बार दोहरा सकते हैं.
फायदा- आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे हटाने के लिए दूध और गुलाब जल आपकी मदद कर सकता है. इनमें पाए जाने वाले तत्व स्किन के लिए लाभकारी होते हैं.
3. खीरा की मदद से हटाएं काले घेरे
डार्क सर्कल की समस्या से निजात पाने के लिए खीरे को स्लाइस में काट लें.
अब इसे 30 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें.
इसके बाद इन्हें निकालकर आंखों के ऊपर 10 मिनट के लिए रख दें.
इसके बाद पानी से आंखों से धो लें.
ऐसा करने से काफी हद तक काले घेरों से छुकाटा पाया जा सकता है.
फायदा- खीरा सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. इसके साथ-साथ यह स्किन संबंधी समस्याओं से भी छुटकारा दिला देता है.
शरीर में इस Vitamin की कमी से बढ़ जाता है दिल की बीमारियों का खतरा! हड्डियां होती हैं कमजोर, इन फूड्स को खाने से मिलेगा फायदा
WATCH LIVE TV
Rana Daggubati’s Spirit Media makes Hindi debut with Manoj Bajpayee starrer; unveils five-film slate
He added, “With Kaantha, the adaptation of Last Man in Tower, and the other films we’re supporting in…

