Uttar Pradesh

Encounter between kidnapper and police in Azamgarh accused injured due to bullet NODBK



आजमगढ़. आजमगढ़ जिले (Azamgarh District) के रानी  की सराय थाना क्षेत्र (Sarai Police Station Area) में दो दिन पूर्व एक 5 वर्षीय बालक का अपहरण कर हत्या करने के मामले में आरोपी अभियुक्त की रविवार को पुलिस से मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ (Encounter) में पुलिस की गोली से आरोपी घायल हो गया. पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया है. पुलिस की गोली लगने से घायल अभियुक्त को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है. वहीं, आरोपी की निशानदेही (Spotting) पर पुलिस ने आरोपी के मकान से बोरे में भरकर छिपाये गये मामूस के शव को भी बरामद कर लिया है. जबकि इस घटना में तीन अन्य लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
रानी की सराय थाना क्षेत्र के जगरनाथ की सराय निवासी अवधेश कुमार शुक्रवार की रात पुलिस को सूचना दिये की उनके पांच वर्षीय पुत्र घर के बाहर खेलते हुए शाम से लापता हो गया. पुलिस द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई. पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि शनिवार को व्हाट्सएप के मैसेज द्वारा उनसे पैसे की मांग की गई. पुलिस द्वारा मामले में टीम गठित कर वादी के पड़ोसी मनीष को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. पूछताछ में अभियुक्त मनीष ने बताया कि वादी अवधेश कुमार के परिवार द्वारा सन 2011 में उसके नाना की हत्या कर दी गई थी, जिस मामले में रानी की सराय थाना मुकदमा दर्ज हुआ था और 11अभियुक्त जेल भी गए थे.
हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैइस घटना का बदला लेने के लिए उसने अवधेश के बेटे को टॉफी खिलाने के बहाने घर के अंदर ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को बोरे के अंदर भर कर बारजे के ऊपर छिपा दिया. पुलिस द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि इस दौरान अभियुक्त द्वारा छिपाए गए असलहे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया. आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा चलाई गई गोली में अभियुक्त घायल हो गया. अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी है. अभियुक्त को इलाज के लिए जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रिफर कर दिया गया. इस मामले में पुलिस द्वारा तीन अन्य अभियुक्त को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

आपके शहर से (आजमगढ़)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Azamgarh news, Azamgarh Police, Murder, Uttar pradesh news



Source link

You Missed

Indian exporters brace for US tariff hike, government seeks swift resolution
Top StoriesSep 18, 2025

भारतीय निर्यातक भारतीय सरकार की तेजी से समाधान की मांग करते हुए अमेरिकी शुल्क वृद्धि के लिए तैयार हो रहे हैं

तिरुप्पुर: केंद्र सरकार जल्द से जल्द अमेरिकी निर्यातकों पर लगाए गए भारतीय निर्यातकों पर अमेरिकी शुल्क बढ़ोतरी के…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

मुस्लिम समाज ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, काटा केक… बोले- हम सब देश के साथ।

आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ने धूमधाम के साथ मनाया. आगरा में प्रधानमंत्री…

Scroll to Top