Sports

Shreyas Iyer के हाथ लगा जैकपॉट, इस टीम ने 12.25 करोड़ लुटाकर बनाया अपना



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) की नीलामी में श्रेयस अय्यर पर पैसों की बरसात हुई. KKR की टीम ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रूपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. श्रेयस अय्यर IPL 2022  में KKR की कप्तानी भी कर सकते हैं. श्रेयस अय्यर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रह चुके हैं. 
Sample that for a bid – @ShreyasIyer15 is a Knight @KKRiders #TATAIPLAuction @TataCompanies pic.twitter.com/19nIII9ihD
— IndianPremierLeague (@IPL) February 12, 2022
Shreyas Iyer के हाथ लगा जैकपॉट
भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पर हर किसी नजर थी, दो करोड़ से उनकी बोली शुरू हुई. दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता ने शुरुआत में श्रेयस अय्यर के लिए जमकर बोली लगाई. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में श्रेयस अय्यर को खरीद लिया. श्रेयस अय्यर को KKR अगर कप्तानी देती है, तो उन्हें बहुत फायदा मिलेगा. 
शानदार फॉर्म में श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाया था. साल 2021 में अय्यर सिर्फ दूसरे हाफ में ही खेल सके थे और आठ मैचों में 175 रन बनाए थे. मेगा ऑक्शन से ठीक पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 80 रन की पारी खेली है और नीलामी में उन्हें इसका फायदा भी मिला. अय्यर का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था.
पंत के कारण अय्यर की गई थी कप्तानी 
श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे थे. उन्होंने 2020 में टीम को फाइनल में भी पहुंचाया था. लेकिन 2021 सीजन से पहले उन्हें चोट लग गई थी. इसके बाद टीम ने ऋषभ पंत को कप्तान बनाया था. इसके बाद टीम उन्हें ही बतौर कप्तान बरकरार रखा. इसके बाद अय्यर ने टीम से अलग होने का फैसला किया.
अब कोलकाता देगी कप्तानी 
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान भी बनाए जा सकते हैं. पिछले सीजन में इयोन मॉर्गन के पास कमान थी. लेकिन टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. केकेआर की टीम 2014 के बाद से टी20 लीग का खिताब नहीं जीत सकी है. ऐसे में टीम इस बार नया कोर ग्रुप तैयार कर रही है.




Source link

You Missed

ECI to use AI tools during SIR to identify duplicate voters
Top StoriesNov 21, 2025

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा SIR के दौरान AI उपकरणों का उपयोग करके重複 मतदाताओं की पहचान करने का निर्णय लिया गया है।

नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा दूसरे चरण के विशेष गहन पुनरीक्षण के हिस्से के रूप में…

Manipur Sangai Festival begins amid protest as MP Leishemba Sanajaoba, police trade charges
Top StoriesNov 21, 2025

मणिपुर के संगाई महोत्सव का आगाज विरोध के बीच हुआ, जबकि सांसद लेशेम्बा सानाजाओबा और पुलिस ने एक दूसरे पर आरोप लगाए

मणिपुर में हिंसक प्रदर्शन, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव मणिपुर के इम्फाल में एक हिंसक प्रदर्शन हुआ,…

US framework to end Ukraine war stirs unease among European allies
WorldnewsNov 21, 2025

अमेरिकी योजना के तहत यूक्रेन युद्ध का अंत करने की कोशिश करने से यूरोपीय सहयोगियों में असंतोष फैल गया है

यूक्रेन और रूस के बीच शांति के लिए ट्रंप की पहल: अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता टॉमी पिगॉट…

Scroll to Top