Sports

IPL 2022 Mega Auction में हुआ बड़ा कमाल, 1 टीम से खेलेंगे ये 2 प्लेयर्स, एक-दूसरे के हैं दुश्मन!



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction)  का आयोजन बेंगलोर में किया जा रहा है. इसमें जादुई स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने बड़ी कीमत पर खरीदा है. अश्विन को दिल्ली कैपटिल्स ने रिटेन नहीं किया है. मेगा ऑक्शन में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीदा है. 
अश्विन की लगी लॉटरी 
रविचंद्रन अश्विन का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये था, लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने उनके लिए बड़ी बोली लगाते हुए उन्हें 5 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट, किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और दिल्ली कैपिटल्स के बाद राजस्थान अश्विन की पांचवीं टीम होगी. अश्विन बहुत ही खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं. उनकी कैरम बॉल को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. 
 
.@ashwinravi99 is  to @rajasthanroyals f#TATAIPLAuction @TataCompanies
— IndianPremierLeague (@IPL) February 12, 2022
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं अश्विन 
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अपनी घातक गेंदबाजी से पूरी दुनिया में फेमस हैं. उनकी टर्न लेती हुई गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. डेथ ओवर्स में वह बहुत ही किफायती साबित होते हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया है. उन्होंने अपने दम पर दिल्ली को कई मैच जिताए हैं. फिलहाल वह भारतीय टीम के नंबर एक स्पिनर गेंदबाज हैं. उनके नाम 400 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं. वहीं, अपनी कैरम बॉल पर विकेट लेना उनकी खासियत है. अश्विन ने आईपीएल में 176 मैचों में 145 विकेट हासिल किए हैं. वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी माहिर खिलाड़ी हैं. 
 
Congratulations @ashwinravi99 on being a part of @rajasthanroyals #TATAIPLAuction @TataCompanies pic.twitter.com/hxXN8g8Nmv
— IndianPremierLeague (@IPL) February 12, 2022
एक ही टीम से खेलेंगे बटलर और अश्विन 
साल 2019 में आईपीएल के 12वें सीजन के एक मैच के दौरान रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को नॉन स्ट्राइक पर ‘मांकड़’ रन आउट किया. जिसके बाद इसपर खूब बवाल मचा था. अश्विन उस वक्त पंजाब की टीम की ओर से खेलते थे और टीम के कप्तान भी थे. आपको बता दें कि आईपीएल रिटेंशन में राजस्थान रॉयल्स टीम ने जोस बटलर को रिटेन किया है. ऐसे में अब एक-दूसरे के दुश्मन, अब दोस्ती करके विरोधी टीम को पस्त करने के लिए खेलेंगे. 




Source link

You Missed

Centre withdraws notice dissolving Senate and Syndicate of Panjab University
Top StoriesNov 5, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के नोटिस को वापस लिया है

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने 143 साल पुराने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को समाप्त करने और उन्हें…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

पिलीबित न्यूज़ : कार्तिक पूर्णिमा ये कैसा मजाक? देवहा नदी में 9 नालों का पानी… आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

पीलीभीत में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं देवहा…

Rijiju calls Rahul Gandhi’s Haryana poll claims 'false and baseless', says attempts to defame India will fail

Scroll to Top