Sports

इन 5 खिलाड़ियों पर लगेगी सबसे बड़ी बोली! टूट सकते हैं पिछले सारे रिकॉर्ड्स| Hindi News



नई दिल्ली: IPL 2022 मेगा ऑक्शन कुछ ही देर में बेंगुलरु में होने जा रहा है. इस बार IPL में 10 टीमें खेलेंगी. IPL में 2 नई टीमों की एंट्री के बाद 2022 के मेगा ऑक्शन में रिकॉर्डतोड़ बोलियां लगने के आसार हैं. 5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन पर इस मेगा ऑक्शन में पैसों की बारिश हो सकती है. आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर:  
1. ईशान किशन
मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मेगा ऑक्शन में बड़ी रकम मिलना तय है. आईपीएल 2022 के लिए इस विकेटकीपर बल्लेबाज पर नई फ्रेंचाइजी लखनऊ की नजर है. टीम इंडिया की सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा बन चुके ईशान किशन ने IPL के 61 मुकाबलों में 28.47 की औसत और 136.34 की स्ट्राइक रेट से 1452 रन बनाए हैं. हालांकि, ईशान किशन आईपीएल 2021 के 10 मैचों में 26.77 की औसत और 133.88 के स्ट्राइक रेट से महज 241 रन बना पाए थे. पिछले सीजन की शुरुआत में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे किशन ने आखिरी कुछ मैचों में कुछ विस्फोटक पारियां खेलीं थीं. इस बार ईशान किशन को अपने पाले में करने के लिए फ्रेंचाइजी बड़ी रकम अदा कर सकती है.
2. शुभमन गिल
टेस्ट में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) सबसे छोटे फॉर्मेट में भी शानदार खिलाड़ी हैं. पिछले सीजन (IPL 2021) में कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने छोटे से आईपीएल करियर में अपनी छाप छोड़ी है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी इस खिलाड़ी से खासे प्रभावित हैं. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए KKR से रिलीज किए गए इस युवा ओपनर पर मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली लगनी तय है. शुभमन गिल ने अपने आईपीएल करियर में 58 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.49 की औसत से 1417 रन बनाए हैं. शुभमन गिल का इस दौरान स्ट्राइक रेट 123 का रहा है. वहीं, पिछले सीजन में गिल ने 17 मैचों में 118.90 की स्ट्राइक रेट और 28.11 की औसत से 478 रन बनाए थे.
3. शिखर धवन
आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिल्स के लिए खेल चुके शिखर धवन का बल्ला पिछले सीजन में बतौर सलामी बल्लेबाज खूब चला था. धवन ने पृथ्वी शॉ के साथ सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए दिल्ली कैपिल्स की तरफ से 16 मैचों में सर्वाधिक 587 रन बनाए थे. हालांकि, इस बार उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया. लेकिन टीम मालिक ने इशारा किया है कि वो गब्बर को मेगा ऑक्शन में खरीदने के लिए पूरी कोशिश करेंगे. हालांकि, पर्स में कम राशि की वजह से शायद ये मुश्किल हो सकता है. धवन पर इस बार 5-10 करोड़ तक की बोली लगाई जा सकती है. शिखर इस लीग के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. धवन ने 192 IPL मैचों में 34.63 की औसत और 126.63 की स्ट्राइक रेट से 5783 रन बनाए हैं. धवन ने इस टूर्नामेंट में 2 शतक के अलावा 44 अर्धशतक भी जड़े हैं.
4. फाफ डु प्लेसिस
IPL में सलामी बल्लेबाज के रूप में सफल रहे साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस के लिए IPL 2021 काफी शानदार रहा था. IPL 2021 में ऋतुराज गायकवाड़ के सलामी जोड़ीदार रहे फाफ डु प्लेसिस ने पूरे सीजन में टीम के लिए खूब रन बनाए. फाफ ने 16 मैचों में 633 रन बटोरे थे और वह ऋतुराज गायकवाड़ से महज 2 रन पीछे रह गए थे, वर्ना ऑरेंज कैप उनके सिर पर रहती. हालांकि, ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन करने की वजह से इस खिलाड़ी को सीएसके ने रिलीज करना कर दिया था. IPL में बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए सभी फ्रेंचाइजी की नजरें फाफ डु प्लेसिस पर हैं. मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर बड़ी बोली लग सकती है. फाफ ने अपने आईपीएल करियर में 100 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9 बार नाबाद रहते हुए 2935 रन बनाए हैं. फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल में 22 अर्धशतक भी लगाए हैं.
5. देवदत्त पडिक्कल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा चुके युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के लिए आईपीएल 2021 (IPL 2021) यादगार रहा था. कप्तान कोहली के साथ ओपनिंग करते हुए देवदत्त पडिक्कल ने एक मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ (RCB vs RR) टी20 लीग का अपना पहला शतक जड़ा था. 21 साल के पडिक्कल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 51 गेंदों में 11 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए थे. पडिक्कल को IPL में शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका श्रीलंका दौरे पर मिला था. पडिक्कल ने 2021 सीजन में 14 मैचों में 125.30 की स्ट्राइक रेट से 328 रन बनाए थे. इस दौरान उनके खाते में 1 शतक और 1 अर्धशतक था.



Source link

You Missed

Ayush ministry to strengthen scientific research, enhance quality, safety standards: Minister
Top StoriesNov 10, 2025

आयुष मंत्रालय वैज्ञानिक अनुसंधान को मजबूत करेगा, गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को बढ़ाएगा: मंत्री

भारत, WHO और वैश्विक सहयोगियों के साथ मिलकर, आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेखा ने कहा, “हमें…

Recent study unveils pharmaceutical potential of endangered medicinal plant from Meghalaya
Top StoriesNov 10, 2025

मेघालय से प्राप्त विलुप्तप्राय औषधीय पौधे के फार्माकोलॉजिकल संभावनाओं को एक हालिया अध्ययन द्वारा उजागर किया गया है

गुवाहाटी: नागालैंड विश्वविद्यालय और असम डाउन टाउन विश्वविद्यालय ने गोनियोथालामस सिमोंसी (जी सिमोंसी) पर पहली व्यापक वैज्ञानिक अध्ययन…

2024 Asia Cup winner Vishnu Raghunathan among two Navy kayakers killed in road mishap in Bhopal
Top StoriesNov 10, 2025

2024 एशिया कप विजेता विश्णु रघुनाथन के साथ दो नौसेना के कयाकिंग खिलाड़ी भोपाल में सड़क दुर्घटना में मारे गए

दो नाविकों की दुर्घटना में मौत: देश के उज्ज्वल भविष्य के नाविकों की दुर्घटना में मौत भारत के…

Scroll to Top