नई दिल्ली: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) का आयोजन आज से बेंगलुरु में होगा. दो दिन तक चलने वाले इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियां मोटी रकम लगाने को बेताब हैं. इस बार नीलामी में 10 टीमें, 590 खिलाड़ियों के लिए लगभग 561 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है. इन 590 प्लेयर्स में से 5 ओपनर्स बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्हें खरीदने के लिए टीमें कोई भी कीमत खर्च करने के लिए तैयार हैं. आइए जानते हैं, इनके बारे में.
1. डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार डेविड वॉर्नर अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. वह हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. वह बहुत ही शानदार फॉर्म में है. एशेज सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उन्होंने ढेरों रन कूटे हैं. उनकी बल्लेबाजी देखकर विपक्षी गेंदबाज दांतो तले उंगलियां दबा लेते हैं. बल्लेबाजी के साथ वह कप्तान का ऑप्शन भी उपलब्ध कराते हैं. उनकी कप्तानी में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना एकमात्र खिताब जीता है. वह हमेशा ही टीम को तूफानी शुरुआत दिलाने के लिए फेमस हैं. ऐसे में उन पर बड़ी बोली लग सकती है.
2. क्विंटन डिकॉक
मुंबई टीम ने सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. इसमें सबसे बड़ा योगदान क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) का है. उन्होंने अपने दम पर मुंबई टीम को जीत दिलाई है. साउथ अफ्रीका के इस ओपनर बल्लेबाज की आईपीएल मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा डिमांड होगी. वह ओपनिंग करते हुए तेजी से रन बना सकते हैं. डिकॉक ने अब तक 77 IPL मुकाबले खेले है और 2256 रन बनाए हैं, जिसमें एक तूफानी शतक शामिल है. इस विस्फोटक बल्लेबाज को खरीदने के लिए टीमें पानी की तरह पैसा बहा देंगी. डिकॉक ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. ऐसे में उनका ध्यान सफेद गेंद के क्रिकेट पर ही है और वह बहुत ही शानदार फॉर्म में हैं.
3. जॉनी बेयरेस्टो
इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाजों में शुमार जॉनी बेयरेस्टो अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. उनके पास गेंदों को खेलने की गजब क्षमता है. वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लेते हैं. यरस्टो IPL के 28 मैचों में 41.52 की शानदार औसत से 1,038 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंन एक शतक और सात अर्धशतक भी लगाया है.
4. शिखर धवन
भारत के खतरनाक ओपनर्स में शुमार शिखर धवन बहुत ही शानदार फॉर्म में हैं. वह किसी भी मैदान पर रन बना सकते हैं. शिखर धवन जब अपनी लय में हों तो किसी भी टीम को धराशाही कर सकते हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए ढेरों रन बनाए हैं. ऐसे में वह किसी भी टीम के हथियार से कम नहीं होंगे. ओपनिंग करते हुए उनके पास अपार अनुभव है, जो किसी भी टीम के फायदेमंद हो सकता है. ऐसे में उनको खरीदने के लिए टीमें पानी की तरह पैसा बहा देंगी. उन्होंने 192 मैच में 5728 रन बनाए हैं. उन्होंने हैदराबाद (SRH) टीम की कप्तानी भी की है. ऐसे में धवन बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी का विकल्प उपलब्ध कराते हैं.
5. जेसन रॉय
इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय अपनी तूफानी पारी के लिए फेमस हैं. वह क्रीज पर आते ही आक्रामक शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए कई आतिशी पारियां खेली हैं. इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय भी आईपीएल टीमों के लिए एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं. रॉय ने अब तक महज 13 IPL मैच खेले हैं. इसमें उनके नाम लगभग 30 की औसत से 329 रन हैं.
BCCI to Take Matter Up With ICC if Asia Cup Trophy is Not Received by Nov 3: Devajit
Mumbai: The Board of Control for Cricket in India (BCCI) secretary Devajit Saikia revealed that the board is…

