Sports

india vs west indies series Rohit Sharma finds a batsman like Yuvraj Singh Shreyas Iyer Team India |IND vs WI: रोहित की कप्तानी में मिला युवराज जैसा बल्लेबाज! आते ही खत्म कर दी मिडिल ऑर्डर की टेंशन



नई दिल्ली: रोहित शर्मा को हाल ही में टीम इंडिया का नया कप्तान नियुक्त किया गया. रोहित ने नए सिरे से टीम की स्थापना करनी शुरू कर दी है और इसी क्रम में कुछ नए खिलाड़ियों की टीम में एंट्री हुई है. भारत का टॉप ऑर्डर तो हमेशा से मजबूत रहा है, लेकिन मिडिल ऑर्डर पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया की कमजोरी रहा है. युवराज सिंह और सुरेश रैना के रिटायर होने के बाद टीम टिकने वाले बल्लेबाजों की खोज कर रही है. लेकिन अब रोहित की कप्तानी में एक बल्लेबाज ऐसा मिला है जो युवराज की कमी पूरी कर सकता है. 
रोहित को मिला खतरनाक बल्लेबाज
कप्तान रोहित शर्मा को मिडिल ऑर्डर के लिए एक शानदार बल्लेबाज मिल गया है. इस बल्लेबाज ने सेलेक्टर्स की टेंशन भी खत्म कर दी है. ये बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर हैं. जी हां, 27 साल के इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर में अच्छे बल्लेबाज की टेंशन खत्म कर दी है. पिछले कुछ समय से जब भी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फेल रहा है तभी अय्यर ने आकर टीम को मुश्किल से निकाला. अय्यर सीमित ओवर के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी अभी तक हिट रहे हैं. अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन उन्होंने आज वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में भी किया.
शतक से चूके अय्यर
आज वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में भी श्रेयस अय्यर ने कमाल का प्रदर्शन किया. अय्यर ने आज 80 रनों की शानदार पारी खेली. अय्यर की ये पारी इसलिए ज्यादा खास थी क्योंकि टीम इंडिया ने अपने पहले तीन विकेट बहुत जल्दी खो दिए थे. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन तीनों ही बुरी तरह फेल रहे. लेकिन आज अय्यर ने टीम को एक बार फिर मुश्किल से निकाला. ऐसा ही कुछ एक समय पर युवराज सिंह भी किया करते थे.
युवराज के बाद मिडिल ऑर्डर कमजोर
युवराज सिंह ने जबसे क्रिकेट से संन्यास लिया है भारतीय क्रिकेट के बुरे दिन शुरू हो गए. भारत का वीक मिडिल ऑर्डर हर आईसीसी टूर्नामेंट में उसकी हार का कारण बना है. 2013 के बाद से टीम इंडिया कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में असफल रही है. कारण सबसे बड़ा ये ही रहा है कि टीम का मिडिल ऑर्डर बड़े मैचों में फेल रहता है. लेकिन अब रोहित ने अपनी टीम को मजबूत बनाना शुरू कर दिया है. 



Source link

You Missed

Opposition demands CBI probe in Satara woman doctor suicide case
Top StoriesOct 29, 2025

विपक्षी दल सतारा की डॉक्टर महिला आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हैं

महिला डॉक्टर की आत्महत्या मामले में भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग बढ़ रही है। शिवसेना (यूबीटी)…

Putin claims 'huge success' testing Poseidon nuclear underwater drone
WorldnewsOct 29, 2025

पुतिन ने दावा किया है कि पोजीडॉन नाभिकीय अंडरवाटर ड्रोन का परीक्षण करने में ‘बड़ी सफलता’ हासिल हुई है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को घोषणा की कि रूस ने अपने पोजीडियन न्यूक्लियर-कैपेबल अंडरवाटर ड्रोन का…

authorimg

Scroll to Top