Uttar Pradesh

Supertech twin tower demolished case explosive will come in green corridor noida authority supreme court dlnh



नोएडा. ट्रक में भरकर बड़ी मात्रा में नोएडा (Noida) तक विस्फोटक (Explosive) लाया जाएगा. इसके लिए एक ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया जाएगा. पुलिस के सख्त पहरे में विस्फोटक से भरे ट्रक को नोएडा की किसी गुप्त जगह पर ले जाया जाएगा. यहां भी 24 घंटे विस्फोटक पुलिस (Police) और प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के सख्त पहरे में रहेगा. इस विस्फोटक का इस्तेमाल नोएडा में ट्वीन टावर को गिराने में किया जाएगा. अमेरिका (America) और साउथ अफ्रीका की कंपनी मिलकर सुपरटेक के ट्वीन टावर (Supertech Twin Tower) को गिराने का प्लान तैयार कर रहे हैं. गौरतलब रहे दो टावर के बीच की दूरी के नियम का पालन न करने पर सुप्रीम कोर्ट ने टावर को अवैध घोषित कर दिया है. साथ नोएडा अथॉरिटी को आदेश दिया है कि वो दो महीने में टावर को गिराने की प्रक्रिया को पूरा कराए.
टावर तोड़ने पर निकलेगा 3 हजार ट्रक मलबा
शायद आपको पढ़कर हैरानी होगी कि जिस इमारत को तोड़ने का खर्च 17.55 करोड़ रुपये आ रहा है उसमे से 13.35 करोड़ रुपये का तो सिर्फ मलबा ही निकल आएगा. बताया जा रहा है कि इमारत के 100 मीटर ऊंचे दोनों टावरों में से करीब तीन हजार ट्रक मलबा निकलने की उम्मीद है. इसमे से 4 हजार टन तो अकेले स्टील ही निकलेगी. अमेरिका की कंपनी विस्फोटक लगाकर दोनों टावर को गिराएगी.
वाटरफॉल के तरीके से दोनों टावर गिराए जाएंगे. टावर को गिराने का खर्च सुपरटेक बिल्डर ही देगा. जानकारों की मानें तो टावर गिराने वाली अमेरिका की कंपनी को सुपरटेक की ओर से एडवांस के तौर पर 75 लाख रुपये का चेक दिया जा चुका है. अब आने वाले दो-तीन दिन में कंपनी का स्टाफ और मशीनरी टावर की साइट पर पहुंच जाएंगी.
वोटिंग के मामले में Noida-Jewar दोनों ने ही तोड़े अपने रिकॉर्ड, जानिए वोट फीसद
तीन महीने की तैयार के बाद 10 सेकेंड में ढह जाएंगे टावर
अगस्त में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने तीन महीने का वक्त देते हुए नवंबर 2021 में दोनों टावर गिराने का आदेश दिया था. लेकिन कुछ तकनीकी वजह के चलते तय वक्त पर टावर गिराए नहीं जा सके. अब एक बार फिर से कोर्ट ने दो महीने में टावर गिराने के आदेश सुपरटेक बिल्डर और नोएडा अथॉरिटी को दिए हैं.

नोएडा अथॉरिटी के सामने प्रस्ताव पेश करते हुए अमेरिकन कंपनी ने दावा किया है कि वॉटरफाल तरीके से ट्वीन टावर को गिराने में सिर्फ 10 सेकेंड लगेंगे. लेकिन इसकी तैयारी करने के लिए उन्हें कम से कम 3 महीने का वक्त लगेगा. टावर गिराने के दौरान नीचे से गुजर रही गैस की पाइप लाइन को भी बंद किया जाएगा.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Noida Authority, Supertech Twin Tower case, Supreme court of india



Source link

You Missed

SC slaps Rs 5 lakh fine on Delhi PWD for engaging manual sewer cleaners, including minor, outside its premises
Stefanik urges Bondi to investigate MSF over alleged Hamas propaganda ties
WorldnewsSep 18, 2025

स्टेफ़निक ने बोंडी से मानवता के लिए सामूहिक कार्रवाई को जांच करने का आग्रह किया है, जिसका आरोप है कि वह हामास प्रचार संबंधों से जुड़ा हुआ है।

नई दिल्ली, 18 सितंबर। अमेरिकी कांग्रेस सदस्य एलिस स्टेफानिक ने डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (डब्ल्यूडब्ल्यूबी) के खिलाफ एक जांच…

Scroll to Top