Uttar Pradesh

Mp and mla laid foundation stone one road in jaunpur before up election 2022 upns



मनोज सिंह पटेल/जौनपुर. यूपी के जौनपुर (Jaunpur) में अजब गजब नजारा देखने को मिल रहा है. सड़क एक बनी है लेकिन उस सड़क पर दो-दो शिलापट लगे हुए हैं. दो अलग-अलग जनप्रतिनिधियों के नाम से लगे शिलापट्ट के कारण क्षेत्र की जनता हैरत में है. लोगों को यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर सड़क बनवाई किसने है. एक तरफ बीजेपी के राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव का नाम है, तो दूसरी तरफ बसपा के सांसद श्याम सिंह यादव का नाम. दोनों अपना-अपना दावा कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक जौनपुर के बसपा सांसद ने एक सड़क का शिलान्यास किया. सड़क की लंबाई कुल 5.9 किलोमीटर है, जिसकी कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग है. यह सड़क गभीरन से कलापुर नौली को जोड़ती है, लेकिन इसी सड़क का शिलान्यास पहले बीजेपी के राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव भी कर चुके हैं. सांसद श्याम सिंह यादव ने बताया कि इस सड़क की लिए केंद्र को प्रस्ताव उन्होंने दिया था. उन्होंने बताया कि जिले में ऐसी कुल 11 सड़कें है. जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बन रही हैं. इस सड़क पर दो अलग-अलग शिलापट्ट लगे हैं. एक पर सांसद और मंत्री दोनों का नाम है जबकि दूसरे पर सिर्फ मंत्री का नाम है.
25 हजार के इनामी डकैत का किया था एनकाउंटर, अब तत्कालीन SP सहित 15 पुलिसकर्मियों पर दर्ज होगा हत्या का मामला
इस पूरे मामले में बसपा के सांसद श्याम सिंह यादव ने बीजेपी के राज्यमंत्री पर सियासी चुटकी ली है. बसपा सांसद का कहना है कि मंत्री जी ने फर्जी उद्घाटन किया है. वह चाहते हैं कि दोनों शिलापट्ट वहीं मौजूद रहें, जिससे जनता को यह पता चले कि असली कौन है और नकली कौन है. श्याम सिंह यादव का कहना है कि मंत्री जी को बिल्कुल भी ज्ञान नहीं है. शायद उन्हें प्रोटोकॉल भी नहीं पता होगा. दूसरों के काम का फीता काटते हुए उन्हें मजा आता होगा. उन्होंने कहा कि वह मंत्री और विधायक के खिलाफ एफआईआर भी करवाएंगे. बता दें कि एक रास्ते पर सांसद और विधायक दोनों का शिलापट्ट लगा हुआ है. सांसद का आरोप है कि मंत्री और विधायक ने प्रोटोकॉल का और शासनादेश का उल्लंघन किया है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Indian Navy deploys four more ships to cyclone-hit Sri Lanka, delivers 1000 tons of relief material
Top StoriesDec 9, 2025

भारतीय नौसेना ने चार और जहाजों को श्रीलंका में भारी चक्रवात के प्रभावित क्षेत्रों में भेजा, 1000 टन सहायता सामग्री सौंपी

भारतीय सेना और कोलम्बो में भारतीय उच्चायोग ने तुरंत मानवीय सहायता और आपदा प्रबंधन कार्रवाई शुरू की, जो…

हरी मटर
Uttar PradeshDec 9, 2025

हरी मटर के छिलके को पहले खाने से पहले क्या होता है, यह आंख से दिल तक हर किसी का हमदर्द है, जानें एक चौंकाने वाला राज – उत्तर प्रदेश समाचार

हरी मटर से पहले खाओगे उसका छिलका, ये सच्चा हमदर्द, जानें चौंकाने वाला सीक्रेट सर्दियों के साथ बाजार…

Scroll to Top