Sports

इस विदेशी सुपरस्टार का बड़ा बयान, भारत में पैदा होता तो कभी खेलने को नहीं मिलता इंटरनेशनल क्रिकेट



नई दिल्ली: वर्ल्ड क्रिकेट के एक धाकड़ बल्लेबाज ने बड़ा दावा किया है. इस विदेशी सुपरस्टार बल्लेबाज का कहना है कि अगर वह भारत में पैदा होते तो शायद कभी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका ही नहीं मिलता. बता दें कि सवा सौ करोड़ की आबादी वाले देश भारत में किसी भी युवा प्लेयर के लिए नेशनल क्रिकेट टीम में जगह बनाना एवरेस्ट फतह करने के बराबर ही होता है.
इस विदेशी सुपरस्टार का बड़ा बयान
एबी डिविलियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पोडकास्ट में कहा कि यदि उनका जन्म भारत में होता, तो शायद वह नेशनल टीम में भी जगह नहीं बना पाते. भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर एबी डिविलियर्स ने कहा, ‘जाहिर तौर पर भारत में पैदा होना और बड़ा होना दिलचस्प होता है. शायद मैं भारत के लिए कभी नहीं खेल पाता, कौन जानता है.’
‘भारत में पैदा होता तो नहीं खेल पाता क्रिकेट’ 
डिविलियर्स ने कहा, ‘भारतीय टीम में जगह बनाना मुश्किल है. आपको एक विशेष खिलाड़ी बनना होगा.’ इसके अलावा डिविलियर्स ने कहा, ‘मेरे लिए आरसीबी परिवार है. मेरा मतलब है कि मेरे लिए 10-11 साल मेरे लिए जीवन बदलने वाले रहे हैं. किसी भी अन्य परिवार की तरह इसमें भी उतार-चढ़ाव आते रहते हैं.’
भारतीय फैंस की जमकर तारीफ 
डिविलियर्स ने कहा, ‘मैं आरसीबी में अपने करियर को अपने जीवन के सबसे शानदार सालों के रूप में देखता हूं. मुझे पिछले 15 वर्षों से आईपीएल क्रिकेट, भारतीय दर्शकों और चीजों को करने के भारतीय तरीके का अनुभव करने का सौभाग्य मिला है.’ एबी डिविलियर्स ने अब तक आईपीएल में 184 मैच खेले, जिसमें 39.70 की औसत से 5162 रन बनाए हैं.



Source link

You Missed

Chinese nationals arrested in Georgia over $400K uranium smuggling plot
WorldnewsOct 27, 2025

चीनी नागरिकों को जॉर्जिया में $400,000 के यूरेनियम तस्करी साजिश में गिरफ्तार किया गया

नई दिल्ली: जॉर्जिया की सरकारी सुरक्षा सेवा ने बताया है कि उन्होंने चीनी नागरिकों के खिलाफ बड़े पैमाने…

authorimg
Uttar PradeshOct 27, 2025

मेरठ वायु गुणवत्ता: यूपी के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक मेरठ में कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 280 के करीब पहुंच गया है, जिससे हवा जहरीली हो गई है।

मेरठ में वायु प्रदूषण की स्थिति खतरनाक बनी हुई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में पिछले एक…

Scroll to Top