Sports

ये 3 खिलाड़ी रह जाएंगे Unsold! भाव नहीं देगी कोई भी टीम| Hindi News



नई दिल्ली: IPL 2022 मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगुलरु में होने जा रहा है. इस बार खिलाड़ियों की किस्मत 10 टीमों के हाथों में होगी. इस बार कुल 590 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला इन 2 दिनों में होगा. ऐसा माना जा रहा है कि कुछ क्रिकेटर इतनी ऊंची की कीमत रखकर गलती कर दी. आइए नजर डालते हैं उन 3 स्टार प्लेयर्स पर जो 2 करोड़ की बेस प्राइस की वजह से अनसोल्ड हो सकते हैं.
1. दिनेश कार्तिक 
इस बात में कोई शक नहीं है कि भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बेहद टैलेंटेड खिलाड़ी हैं लेकिन आईपीएल में उनका प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है यही वजह रही कि कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें इस साल रिलीज कर दिया. टूर्नामेंट के आखिरी 8 मुकाबलों में वो अपनी टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं दे पाए. 2021 के प्लेऑफ की बात करें तो कार्तिक ने इलिमिनेटर में 10, क्वालिफायर-2 में शून्य और फाइनल में महज 9 रन बनाए. ऐसे में 2 करोड़ की बेस प्राइस उनके लिए मुसीबत का सबब बन सकती है. अगर कार्तिक इस बार अनसोल्ड रहे तो उनका क्रिकेट करियर खत्म हो जाएगा.

2. सुरेश रैना
चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस साल अपने बेहद वफादार खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) को रिलीज कर दिया क्योंकि उनका प्रदर्शन अब पहले जैसा नहीं रहा, हालांकि इस दिग्गज ने 205 मुकाबलों में 5528 रन बनाए हैं, लेकिन बढ़ती उम्र के साथ रैना अपनी बैटिंग के साथ इंसाफ नहीं कर पा रहे. साल 2020 में उन्होंने निजी कारणों से आईपीएल मिस किया और पिछले सीजन में वो 12 मैचों में महज 160 रन ही बना पाए. ऑक्शन पूल में शामिल होने के दौरान उन्होंने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रखी है. अब सवाल उठता है कि क्या वो इतनी ऊंची कीमत पर बिक पाएंगे या फिर उन्हें इस साल मायूसी हाथ आएगी. 

3. उमेश यादव
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने 121 आईपीएल मुकाबले खेले हैं जिसमें 119 विकेट उनके नाम हैं. उन्हों साल 2018 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की और 18 मैचों में 20 विकेट हासिल किए, हलांकि इसके बाद उनकी परफॉरमेंस में गिरावट देखने को मिली. साल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने उमेश को खरीदा लेकिन उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं दिया और इस साल उन्हें रिलीज कर दिया गया. पिछले कुछ साल में उनके आईपीएल में प्रदर्शन को देखकर ऐसा लगता है कि 2 करोड़ में उन्हें मुश्किल से कोई खरीदार मिलेगा.

 



Source link

You Missed

Gunfight in Gujarat’s Bilimora as police bust alleged interstate weapons racket; one injured, four held
Top StoriesNov 11, 2025

गुजरात के बिलिमोरा में पुलिस ने कथित रूप से राज्यों के बीच हथियारों के रैकेट का भंडाफोड़ किया, एक घायल और चार गिरफ्तार

जैसे ही पुलिस अधिकारी संदिग्धों के चारों ओर घेरा बनाते हुए उनकी ओर बढ़े, गैंग ने भागने की…

J&K Police Detain Father of Red Fort Blast Suspect; Mother Undergoes DNA Test
Top StoriesNov 11, 2025

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लाल किला धमाके के आरोपी के पिता को गिरफ्तार किया है; मां ने डीएनए परीक्षण किया है

दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट की जांच में महत्वपूर्ण विकास हुआ है। जम्मू और कश्मीर…

Scroll to Top