Sports

IPL 2021 PBKS vs CSK Live: Full match live score of PBKS vs CSK match, Live scorecard |IPL 2021: राहुल के तूफान में उड़ी धोनी की CSK, पंजाब ने 6 विकेट से जीता मैच



नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेले गए आईपीएल के 53वें मुकाबले में पंजाब ने सीएसके को 6 विकेट से मात दी. इस मैच में पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी की.  इससे पहले पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. सीएसके ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 134 रन बनाए.   
CSK vs PBKS Live: मैच का स्कोर और लाइव कमेंट्री देखने के लिए यहां क्लिक करें.  
केएल राहुल का तूफान
सीएसके के खिलाफ पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने नाबाद 98 रनों की पारी खेली. राहुल शतक से सिर्फ 2 रन दूर रह गए लेकिन उन्होंने अपनी टीम को ये मैच सिर्फ 13 ओवरों में अपने नाम कर लिया था. काफी हद तक ये मैच ऐसा लग रहा था कि मुकाबला राहुल और सीएसके के बीच हो रहा था. जिस पिच पर सीएसके के बल्लेबाज कुछ नहीं कर पा रहे थे उस पिच पर राहुल ने धमाल मचा दिया.  
सीएसके ने बनाए 134 रन
पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 6 विकेट खोकर 134 रन बनाए हैं. सीएसके की ओर से उनके ओपनर फाफ डू प्लेसिस ने सबसे अधिक 76 रन बनाए. इसी के साथ एक बार फिर फाफ के पास ऑरेंज कैप पहुंच गई है. पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह और क्रिस जोर्डन ने 2-2 विकेट झटके.   
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, सरफराज खान, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह.
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड.
दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी: 
सीएसके: फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एन. जगदीसन (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, आर. साई किशोर, मिशेल सेंटनर, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एनगिडी, जोश हेजलवुड, केएम आसिफ, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के. भगत वर्मा, सी हरि निशांत
पंजाब: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रबसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल, दर्शन नालकांडे, क्रिस जॉर्डन , डेविड मालन, आदिल राशिद, शाहरुख खान, नाथन एलिस, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार
 
 
 



Source link

You Missed

Arunachal SEC introduces on-the-spot voting facility for personnel engaged in civic poll duty
Top StoriesNov 28, 2025

अरुणाचल प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त ने नागरिक चुनावी ड्यूटी में शामिल कर्मियों के लिए आड़े-पीछे वोटिंग सुविधा पेश की है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 243ZA के तहत पूर्ण शक्तियों का प्रयोग करते हुए एक आदेश…

'Mahavatar Narsimha' enters race for Best Animated Feature film at the Oscars 2026
EntertainmentNov 28, 2025

महावतार नरसिंह ओस्कर 2026 में सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म के लिए दौड़ में प्रवेश करता है

मुंबई: भारत की पौराणिक एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिंह’ ने ग्लोबल स्टेज पर प्रवेश किया है और 98वें अकादमी…

Scroll to Top