नई दिल्ली: आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है. आईपीएल मेगा ऑक्शन में अब बस चंद दिन ही बचे हैं. ऐसे में सभी टीमें अपनी रणनीति बनाने में लग गई हैं. आरसीबी टीम ने अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. अब आरसीबी टीम तीन खिलाड़ियों को खरीद सकती है. इसमें एक प्लेयर धोनी की टीम से भी खेल चुका है.
इन तीन खिलाड़ियों पर बोली लगाएगी आरसीबी
आरसीबी टीम आईपीएल मेगा ऑक्शन में वेस्टइंडीज के घातक ऑलराउंडर जेसन होल्डर, स्टार बल्लेबाज और सीएसके की तरफ से खेलने वाले अंबाती रायडू और राजस्थान के युवा खिलाड़ी रियान पराग पर बोली लगा सकती है. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दुनिया के शीर्ष आलराउंडर में शामिल जेसन होल्डर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की बड़ी नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के उनके लिए बड़ी बोली लगाने की उम्मीद है. फ्रेंचाइजी होल्डर के आलराउंड कौशल के लिए 12 करोड़ रुपये तक की बोली लगा सकती है
खतरनाक ऑलराउंडर हैं जेसन होल्डर
फ्रेंचाइजी के एक करीबी सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘बेन स्टोक्स उपलब्ध नहीं है, हार्दिक पांड्या और मार्कस स्टोइनिस दूसरी टीम के साथ जुड़ चुके हैं. मिशेल मार्श के बारे में आपको नहीं पता कि चोटों से जूझने के कारण वह पूरा आईपीएल खेल पाएगा या नहीं, अगर रिकॉर्ड को देखें तो होल्डर का प्रदर्शन शानदार रहा है. आरसीबी उसके लिए बड़ी बोली लगा सकता है और अन्य टीमें भी ऐसा कर सकती हैं.’
होल्डर के लिए रखे इतने रुपये
पीटीआई सूत्र ने कहा, ‘होल्डर के लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपये रखे हैं और आठ करोड़ रुपये अंबाती रायडू के लिए और सात करोड़ पराग के लिए. अगर वे इन खिलाड़ियों पर लगभग 27 करोड़ रुपये खर्च कर देते हैं जो उनके पास 28 करोड़ रुपये बचेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘‘कोहली, मैक्सवेल, सिराज, होल्डर, रायडू और पराग के रूप में टीम के कोर खिलाड़ी तय हो जाएंगे. उम्मीद कीजिए कि वे पसंदीदा तीन खिलाड़ियों में से दो को जोड़ पाएं.’
रायडू रहे हैं शानदार बल्लेबाज
सीएसके की सफलता में रायुडू की भूमिका महत्वपूर्ण रही है और महेंद्र सिंह धोनी जांचे-परखे खिलाड़ियों पर दांव खेलते हैं और ऐसे में गत चैंपियन टीम रायुडू को दोबारा अपने साथ जोड़ना चाहेगी. नीलामी में रायुडू विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में उतर रहे हैं और ऐसे में बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग और अनुभवी उन्हें अहम दावेदार बनाते हैं.आईपीएल 2020 में अच्छे प्रदर्शन के बाद पराग के लिए 2021 सत्र अच्छा नहीं रहा. वह बड़े हिटर हैं जो आफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं जिससे नीलामी में उनके लिए बड़ी बोली लगने की उम्मीद है.
(इनपुट : भाषा)
Study finds resveratrol and copper dramatically weaken deadly brain cancer
NEWYou can now listen to Fox News articles! An inexpensive mix of two everyday supplements helped to fight…

