नई दिल्ली: भारत के स्टार ऑलराउंडर्स (All Rounder) में शुमार रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और डेथ ओवर्स में वह बैटिंग भी लाजवाब करते हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया (Team India) को कई मैच जिताए हैं. जडेजा की फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है. वह फिल्डिंग के भी बड़े महारथी हैं. पिछले कुछ समय से रवींद्र जडेजा चोटों की वजह से परेशान रहे हैं. भारतीय टीम में एक ऐसा स्टार ऑलराउंडर आया है, जो जडेजा के करियर के लिए खतरा साबित हो सकता है. ये प्लेयर चंद गेंदों में ही मैच का नक्शा बदल देता है.
ये प्लेयर छीन सकता है जगह
वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ सीरीज में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को चोट की वजह से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. ऐसे में विंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया. सुंदर (Washington Sunder) ने बहुत ही शानदार खेल का नजारा पेश किया है. उन्होंने मैच में बहुत ही किफायती गेंदबाजी की. सुंदर ने अपने 9 ओवर के कोटे में 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. उनकी गेंदबाजी देखकर बड़े से बड़े बल्लेबाज अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं. उनकी घातक गेंदबाजी की वजह से भारतीय टीम वेस्टइंडीज को कम स्कोर पर रोक पाई. अब उनकी जगह टीम इंडिया में पक्की दिखाई दे रही है.
तूफानी बैटिंग करता है ये खिलाड़ी
वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) ने विजय हजारे ट्रॉफी (vijay hazare trophy) में अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया. सेमीफाइनल मैच में इस खिलाड़ी ने सौराष्ट्र के खिलाफ 61 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें 8 आतिशी चौके शामिल थे. सुंदर धाकड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ कातिलाना गेंदबाजी करने के लिए भी जाने जाते हैं. उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. वह भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं. उन्होंने भारत के लिए चार टेस्ट मैच, 1 वनडे और 30 टी20 मैच खेले हैं.
आईपीएल में दिखाया दम
वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) आईपीएल में आरसीबी (RCB) की तरफ से खेलते हैं. ये खिलाड़ी जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ा सकता है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ दौरे पर भी सुंदर ने मैच जिताऊ पारी खेली थी और चार विकेट भी झटके थे. सुंदर टीम इंडिया के लिए तीनों ही डिपार्टमेंट में फिट बैठते हैं बैटिंग, बॉलिंग और फिल्डिंग. अब उनके टीम में शामिल होते ही जडेजा के करियर पर ग्रहण लगता हुआ दिखाई दे रहा है.
भारत ने शानदार तरीके से जीता मैच
भारत ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से धमाकेदार अंदाज में हरा दिया है. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाते हुए विंडीज टीम को 176 रन पर रोक दिया था, उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी हॉफ सेंचुरी लगाई, उनकी वजह से भारतीय टीम जीत के दरवाजे तक पहुंच सकी थी. उसके बाद सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा ने अंत में टीम को जीत दिला थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000वां वनडे मैच जीता है. भारत के 1000 वनडे के सफर में कई शानदार पल रहे हैं. फैंस को महेंद्र सिंह धोनी के द्वारा वर्ल्ड में लगाया हुआ छक्का अभी तक याद है.
Ratle power project in Jammu & Kashmir faces uncertainty as MEIL accuses BJP MLA of interference
SRINAGAR: Uncertainty has enveloped the 850 MW Ratle power project in Jammu and Kashmir after Hyderabad-based Megha Engineering…

