Sports

India vs West indies rohit sharma deepak hooda 1st ODI one day match virat kohli all rounder of indian team|Rohit Sharma को पसंद नहीं सेलेक्टर्स का चुना हुआ ऑलराउंडर, गेंदबाजी का नहीं दे रहे मौका



नई दिल्ली: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 6 विकेट से धमाकेदार अंदाज में हरा दिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी हॉफ सेंचुरी लगाई. भारतीय गेंदबाजों ने भी मैच में कमाल का खेल दिखाया, भारतीय टीम काफी दिनों से एक ऑलराउंडर की तलाश कर रही है, लेकिन ये तलाश पूरी नहीं हो पा रही है, शायद कप्तान और टीम मैनेजमेंट भी नहीं चाहता है. अब रोहित शर्मा की एक खास वजह से इसी को लेकर आलोचना हो रही है. आइए जानते हैं, क्यों
इस बात को लेकर हो रही आलोचना 
कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को जगह दी थी. दीपक हुड्डा ने इस मैच से अपना वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने नाबाद रहते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई थी, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे एक भी ओवर की गेंदबाजी नहीं कराई. ऐसे में उनके ऊपर सवाल उठाए जा रहे हैं. आलराउंडर का मतलब होता है कि गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही भारतीय टीम को योगदान दे. ऐसे में कप्तान अगर उनसे गेंदबाजी नहीं कराएंगे, तो ऑलराउंडर कहां से पैदा होगा. दीपक हुड्डा ने 26 बनाए थे. 
इस खिलाड़ी को भी नहीं मिला था मौका 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेंकटेश अय्यर ने अपना वनडे डेब्यू किया था. तब कप्तान केएल राहुल ने भी उनसे गेंदबाजी नहीं कराई थी. जबकि वेंकटेश अय्यर को हार्दिक पांड्या का सबसे बड़ा रिप्लेसमेंट माना जा रहा था. ऐसे में पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करके कहा कि इस तरह ऑलराउंडर बनाना मुश्किल होगा, अगर आप बॉलिंग करने का मौका नहीं देंगे. या फिर सेलेक्टर जिन ऑलराउंडर को मौका दे रहे हैं टीम मैनेजमेंट को उनकी बॉलिंग क्षमता पर भरोसा नहीं है.  
 
Venkatesh Iyer earlier. Hooda today. Kinda impossible to create all-rounders if they won get to bowl…Or…perhaps, selectors are picking players as all-rounders but the team management has little or no faith in their bowling abilities. #IndvWI
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 6, 2022
इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू 
कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में घातक ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak hooda)  को शामिल किया है. दीपक बहुत ही शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कई शानदार पारियां खेली हैं. वह आईपीएल की खोज रहे हैं. उन्होंने आईपीएल (IPL) में बहुत ही शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया है. दीपक (Deepak hooda) खतरनाक बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी जौहर दिखा सकते हैं. दीपक (Deepak hooda) हमेशा ही बड़े शॉट्स खेलने में माहिर खिलाड़ी हैं. दीपक को लंबे समय बाद टीम इंडिया (Team India)  में शामिल किया गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने भारत के लिए डेब्यू किया है, लेकिन रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी से एक भी ओवर की गेंदबाजी नहीं कराई है. 
भारत ने 6 विकेट से जीता मैच 
भारत ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से धमाकेदार अंदाज में हरा दिया है. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाते हुए विंडीज टीम को 176 रन पर रोक दिया था, उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी हॉफ सेंचुरी लगाई, उनकी वजह से भारतीय टीम जीत के दरवाजे तक पहुंच सकी थी. उसके बाद सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा ने अंत में टीम को जीत दिला थी. 



Source link

You Missed

USS George Washington visit sees Trump announce Japan F-35 missiles
WorldnewsOct 28, 2025

अमेरिकी युद्धपोत जॉर्ज वॉशिंगटन के आगमन के दौरान ट्रंप ने जापान में एफ-35 मिसाइलों की घोषणा की

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर 2025 – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जापान के योकोसुका नौसेना आधार पर स्थित…

धूल नहीं, खुशबू फैलाइए, बस थोड़ी समझदारी थोड़ी मेहनत, 7 ट्रिक्स से होगी सफाई
Uttar PradeshOct 28, 2025

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर अनियंत्रित ट्रक पलट गया, सड़क पर लाखों टमाटर बिखर गए, और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

चंदौली जिले में नेशनल हाईवे-19 पर बड़ा सड़क हादसा, टमाटर से लदा ट्रक पलटा, चालक गंभीर रूप से…

Scroll to Top