Uttar Pradesh

Part time on demand mobile phone loot crime in delhi ncr noida police dlnh



नोएडा. 6 ऐसे दोस्तों का गैंग पकड़ा गया है जो पार्ट टाइम मोबाइल फोन लूटता (Mobile Phone Loot) था. धूम फिल्म (Dhoom Movie) की तर्ज पर दिखाने के लिए दिन के वक्त गैंग के लड़के अलग-अलग कंपनियों में जॉब करते थे, लेकिन सुबह और देर शाम मोबाइल लूटते थे. नोएडा पुलिस (Noida Police) ने गैंग के सभी लड़कों को हिरासत में ले लिया है. गैंग से लूटे गए 17 लाख रुपये के मोबाइल फोन, तीन चोरी की बाइक और हथियार बरामद किए हैं. लूट भी शिफ्ट में की जाती थी. अलीगढ़ (Aligarh) का रहने वाला आकाश गैंग चलाता था. वो नोएडा के एक कॉल सेंटर में काम करता था. आकाश ही तय करता था कि कब, कौन, कहां पर वारदात को अंजाम देगा.
वारदात में होता था चोरी की स्पोर्टस बाइक का इस्तेमाल
नोएडा पुलिस ने बताया कि गैंग के सदस्य मोबाइल लूट की वारदातों को स्पोर्टस बाइक पर अंजाम देते थे. बाइक चोरी की होती थीं. लूट के लिए चोरी की बाइक का इंतजाम अय्यूब पुलिस के साथ मिलकर करता था. यह दोनों मिलकर चोरी की केटीएम जैसी स्पोर्टस बाइक खरीदते थे. पुलिस ने गैंग के पास से चोरी की दो केटीएम बाइक और एक अपाचे बाइक भी बरामद की है.
सुबह पार्क तो शाम को इंडस्ट्रियल में करते थे लूट
गैंग का सरगना आकाश दूसरे दोस्त सागर के साथ मिलकर लूट का प्लान तैयार करता था. आकाश और सागर ही बताते थे कि कौन सुबह लूट करेगा तो कौन शाम को. पुलिस के मुताबिक गैंग की खास बात यह है कि वो मॉर्निंग वाक के वक्त पार्क के आसपास और शाम को  कंपनियों की छुट्टी के वक्त इंडस्ट्रियल एरिया में वारदात करते थे. गैंग के मुताबिक दोनों ही जगह भीड़भाड़ कम होती है.
लूट के लिए शिफ्ट वाइज डयूटी लगाने का काम भी आकाश और सागर का ही होता था. अगर जो सुबह वारदात करने जाएगा तो वो शाम को नहीं करेगा. और अगर जो शाम को करेगा तो वो सुबह नहीं करेगा. तीन शिफ्ट में सुबह 5 से 7, 9 से 10 और शाम को 5 से 7 मोबाइल लूट की वारदात की जाती थी.
दिल्ली और हरियाणा में मुंह मांगे दामों पर हो रही है कार-बस की बुकिंग, जानिए वजह
झपटते नहीं लूटते थे मोबाइल फोन
दिल्ली-एनसीआर में आमतौर पर मोबाइल फोन झपटमारी के केस सामने आते हैं. लेकिन यह गैंग अपनी बाइक से रोड पर जा रही दूसरी बाइक को टक्कर मारता था. और जैसे ही एक्सीडेंट को लेकर तू-तू, मैं-मैं होती थी तो उसी दौरान यह हथियार निकाल लेते थे और डरा-धमकाकर मोबाइल छीन लेते थे.

गैंग में किस पर कितने हैं पुलिस केस
आकाश पुत्र राजकुमार निवासी बी-77, श्याम पार्क कॉलोनी, थाना साहिबाबाद, गाजियाबाद मूलपता ग्राम कनोइर्, थाना कनोई, अलीगढ़ पर 22 मुकदमे दर्ज हैं. सागर पुत्र प्रमोद निवासी मकान नं0-सी-624 गली नं0-26 टॉवर वाली गली, हर्ष विहार, थाना हर्ष विहार, दिल्ली मूल पता ग्राम राजपुर हापुड के खिलाफ 10 केस हैं. आदित्य पुत्र प्रमोद निवासी मकान नं0- 62 वृन्दावन गार्डन थाना साहिबाबाद, गाजियाबाद, मूलपता ग्राम सरईया थाना मधुबन, बलिया पर 11 मुकदमे हैं.
अय्यूब उर्फ अयान पुत्र उम्मेद अली निवासी ग्राम मन्डौली बालाजी मैडिकल स्टोर के सामने गली नं0-09, किराये का मकान, हर्ष विहार, थाना हर्ष विहार, दिल्ली मूल पता मोहल्ला उंचा सद्दीक नगर मेरठ पर 5 मुकदमे, आकाश पाल पुत्र सुगर सिंह निवासी गली नं0-01/02 हर्ष विहार, थाना हर्ष विहार, दिल्ली मूल पता-गांव भरई फुफ भिन्ड, मध्यप्रदेश के खिलाफ 10 केस दर्ज हैं और पुनीत पुत्र विनोद निवासी लाल मन्दिर रोड वीआईपी गली नं0-16 सी-2 हर्ष विहार, थाना हर्ष विहार, दिल्ली मूलपता ग्राम नीमका, थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर पर 6 केस दर्ज हैं.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Mobile loot, Mobile Phone, Noida Police



Source link

You Missed

करौली में टाइगर अटैक और मुरैना में मगरमच्छ का शिकार, सीमावर्ती इलाकों में खौफ
Uttar PradeshNov 4, 2025

भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, छोटे शहरों को मिलेगा खास तोहफा, आप वाला भी इस लिस्ट में है क्या? – उत्तर प्रदेश समाचार

भारतीय रेलवे टियर 3 शहरों को शाही ट्रेन से जोड़ने की तैयारी में नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने…

Congress warns US HIRE Act may hit Indian economy if passed
Top StoriesNov 4, 2025

कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिकी हायर एक्ट पारित हो जाता है, तो यह भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव डाल सकता है।

भारत के आईटी सेवाओं, बीपीओ सेक्टर, सलाहकार कंपनियों और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) पर बिल का सीधा और…

Scroll to Top