नई दिल्ली: IPL 2022 मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगुलरु में होने जा रहा है. इस बार खिलाड़ियों की किस्मत 10 टीमों के हाथों में होगी. इस बार कुल 590 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला इन 2 दिनों में होगा. इस बार RCB की टीम एक खिलाड़ी को अपनी टीम में लेने के लिए करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा सकती है, क्योंकि वह इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने का सोचेगी.
इस भारतीय को RCB का नया कप्तान बनाने की तैयारी
श्रेयस अय्यर महंगे प्लेयर होंगे. मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में इशान किशन नहीं हैं और श्रेयस अय्यर सबसे महंगे प्लेयर साबित होंगे. अगर इशान किशन भी लिस्ट में होते तो फिर मुकाबला रोचक होता. अब अय्यर के लिए खुलकर पैसे खर्च किए जाएंगे और इशान किशन के लिए रिजर्व करके रखा जाएगा. श्रेयस अय्यर आरसीबी के कप्तान बन सकते हैं.
आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनने के भी संकेत
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर श्रेयस अय्यर के आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनने के भी संकेत दिए है. उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है आरसीबी की टीम श्रेयस अय्यर को लगभग 20 करोड़ रुपये में खरीद सकती है. उन्होंने कहा, ‘मुझे किसी ने बताया था कि आरसीबी ने अय्यर के लिए 20 करोड़ रुपये रखें है.’
श्रेयस अय्यर का आईपीएल में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. श्रेयस अय्यर ने अभी तक आईपीएल में कुल 87 मुकाबले खेले हैं और 31.66 की औसत से 2375 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं और अपनी कप्तानी में टीम को उन्होंने काफी सफलता भी दिलाई थी. हालांकि आने वाले सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है.
मार्की प्लेयर्स की लिस्ट
10 खिलाड़ियों को मार्की प्लेयर के सेट में रखा गया है. इस बार मार्की सेट में छह विदेशी और चार भारतीय खिलाड़ी हैं. मार्की सेट में रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, पैट कमिंस, क्विंटन डि कॉक, शिखर धवन, फ़ाफ़ डुप्लेसी, श्रेयस अय्यर, कैगिसो रबाडा , मोहम्मद शमी और डेविड वॉर्नर को जगह मिली है.
Disruptions unbecoming of MPs, says Rajya Sabha Chairman as Winter session ends
Delivering his valedictory remarks, Radhakrishnan said the Winter Session was significant as it marked his first stint presiding…

