Sports

PM narendra modi give wishes to indian under 19 team to win world cup defeat england team by 4 wicket | भारत के अंडर19 वर्ल्ड कप जीतने ही गदगद हुए PM मोदी, क्रिकेट टीम के लिए कही ये बात



नई दिल्ली:  भारत के युवा खिलाड़ियों ने इतिहास रचते हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में चार विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ भारत ने पांचवीं बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने कमाल का खेल दिखाया. उनकी गेदंबाजी और बल्लेबाजी बहुत ही शानदार रही. अंडर 19 टीम को बीसीसीआई ने पुरस्कार स्वरूप पैसे देने की घोषणा की है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर गदगद हुए हैं. उन्होंने अब बड़ी बात कही है. 
मोदी ने दी बधाई 
टीम इंडिया ने पांचवीं बार अंडर 19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है. इस जीत के बाद भारतीय टीम को हर तरफ से बधाइयां मिल रहीं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी भारतीय युवा टीम को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस कहा, ‘अपने युवा क्रिकेटरों पर बहुत गर्व है. भारतीय टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने पर बहुत बधाई. उन्होंने पूरे टूर्नमेंट के दौरान गजब के धैर्य का परिचय दिया है. उच्चतम स्तर पर यह शानदार प्रदर्शन दिखाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है.’
 
Extremely proud of our young cricketers. Congratulations to the Indian team for winning. They have shown great fortitude through the tournament. Their stellar performance at the highest level shows that the future of Indian cricket is in safe and able hands.
— ) February 6, 2022
भारत ने पांचवीं बार जीता खिताब 
भारत की अंडर-19 टीम ने यश धुल की कप्तानी में पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया है. यश से पहले भारत ने मोहम्मद कैफ (2000), विराट कोहली (2008), उनमुक्त चंद (2012), पृथ्वी शॉ (2018) की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. भारतीय टीम के आगे इंग्लिश टीम टिक ही नहीं पाई. मैच के शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 44.5 ओवरों में 189 रन बनाए, जिसमें जेम्स रेव ने सबसे ज्यादा 95 रनों की पारी खेली. भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए राज बावा ने पांच विकेट और रवि कुमार ने चार विकेट चटकाए. 
बीसीसीआई ने किया पुरस्कार का ऐलान 
भारत की अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के हर खिलाड़ी को बीसीसीआई ने 40 लाख रुपये देने की घोषणा की है. वहीं, सहयोगी स्टाफ को 25 लाख रुपये इनाम के तौर पर देगी. भारत ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का नजारा पेश किया. बीच में कप्तान यश धुल सहित कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे, लेकिन टीम ने इस सबसे उबरते हुए पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया था. अंडर 19 वर्ल्ड कप के कई प्लेयर्स पर आईपीएल मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है. अंडर 19 से भारत को युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, विराट कोहली और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी मिले हैं. 



Source link

You Missed

Madhya Pradesh CM directs health, agriculture depts to tackle deadly bacterial disease Melioidosis
Top StoriesSep 19, 2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और कृषि विभागों को घातक बैक्टीरियल रोग मेलियोडोसिस से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं।

भोपाल के AIIMS द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस बीमारी का फैलाव प्रदेश में गेहूं की खेती के…

'वोट चोरी' के बाद राहुल का नया दांव! लॉन्च हुआ ‘वोट रक्षक अभियान’, क्या प्लान?
Accused Deepak Parked Car With Subhamitra’s Body Inside Police Office Premises
Top StoriesSep 19, 2025

दोषी दीपक ने पुलिस कार्यालय परिसर में सुभमित्रा के शव के साथ कार पार्क की थी

भुवनेश्वर: ट्रैफिक कांस्टेबल सुभामित्रा की हत्या के मामले में एक ठंडी मोड़ का खुलासा हुआ है। जांचकर्ताओं ने…

Scroll to Top