Sports

Rohit Sharma के आते ही पूरी तरह पलट गई इस प्लेयर की किस्मत, 5 साल बाद मिला खेलने का मौका| Hindi News



नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) आज वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भिड़ रही है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. आज प्लेइंग में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया. रोहित ने इस मैच में एक ऐसे खिलाड़ी को भी मौका दिया है जो पिछले 5 सालों से टीम से बाहर बैठा था. इस खिलाड़ी की किस्मत रोहित के कप्तान बनते ही एकदम चमक गई है. 
5 साल बाद टीम में मिली जगह
टीम का परमानेंट कप्तान बनने के बाद ये रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पहली वनडे सीरीज है. रोहित ने कप्तान बनते ही एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में मौका दिया है जो पिछले 5 सालों से बाहर ही बैठा हुआ है. इस खिलाड़ी का नाम है वॉशिंगटन सुंदर (Wahington Sundar). जी हां सुंदर को 5 साल के बाद वनडे टीम में जगह मिली है. टीम इंडिया की ओर से उन्होंने अपना एकमात्र वनडे मुकाबला 2017 में खेला था. ये ऑलराउंडर पिछले कुछ सालों से भारत की टेस्ट और टी20 टीम में तो खेल रहा था, लेकिन वनडे में उनका ये सिर्फ दूसरा ही मैच है. 
चहल के साथ बनाई जोड़ी
इस मैच से पहले ये उम्मीद की जा रही थी कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी इस मैच में साथ में खेलती हुई नजर आ सकती है. खुद कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात के संकेत दिए थे कि ये दोनों इस मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और रोहित ने सुंदर (Wahington Sundar) के साथ जाना ही ठीक समझा. वहीं चहल का उनको इस मैच में साथ मिल रहा है. ये फैसला ठीक भी रहा क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के पहले 7 में से 5 विकेट झटके. 
हुड्डा ने किया डेब्यू
चहल और सुंदर (Wahington Sundar) के अलावा इस मैच में एक और स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर खेल रहा है. इस खिलाड़ी का नाम है दीपक हुड्डा. ये दीपक का भारत के लिए डेब्यू मैच है. दीपक बहुत ही शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कई शानदार पारियां खेली हैं. वह आईपीएल की खोज रहे हैं. उन्होंने आईपीएल में बहुत ही शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया है. दीपक खतरनाक बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी जौहर दिखा सकते हैं. दीपक हमेशा ही बड़े शॉट्स खेलने में माहिर खिलाड़ी हैं.  
भारतीय टीम खेल रही 1000वां मैच 
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000वां मैच खेल रही है. वहीं, रोहित शर्मा फुलटाइम कप्तान बनने के बाद पहली वनडे सीरीज खेल रहे हैं. यह पहली बार हो रहा है कि विराट कोहली रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेंगे. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में भारतीय गेंदबाजों को शानदार प्रदर्शन करना होगा.
भारत की प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

पशुपालन टिप्स : इस जोरदार ट्रिक से पशुओं को छू भी नहीं पाएगी ठंड, बीमारियां भी रहेंगी दूर

सर्दियों में पशुपालन के लिए सतर्क रहना जरूरी सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और पशुपालकों के लिए यह…

Scroll to Top