Health

Benefit of banana Benefits of eating one banana daily in breakfast brmp | Benefit of banana: रोज इस वक्त खा लीजिए सिर्फ 1 केला, दूर भाग जाएंगी बीमारियां, मिलेंगे गजब के फायदे



Benefit of banana: केला सबसे ज्यादा एनर्जी देने वाला फल है. केले में पाए जाने वाले विटामिन, प्रोटीन और अन्य पोषक तत्व एक स्वस्थ शरीर के लिए बेहद जरूरी होते हैं. अगर आप शारीरिक कमजोरी से जूझ रहे हैं तो केले को अपनी डाइट में शामिल करें, इससे आपको गजब के फायदे मिलेंगे. 
केले में पाए जाने वाले पोषक तत्वकेले में पाए जाने वाले पोषक तत्वों पर नजर डालें तो इसमें विटामिन-ए, विटामिन-बी और मैग्नीशियम मिलता है, इसके अलावा विटामिन-सी, पोटैशियम और विटामिन-बी6, थायमिन, राइबोफ्लेविन भी होता है. केले में 64.3 प्रतिशत पानी, 1.3 प्रतिशत प्रोटीन, 24.7 प्रतिशत कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है. यह सभी तत्व एक स्वस्थ शरीर के लिए जरूरी होते हैं.
केला देता है कई फायदेडाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह के अनुसार, केले में पोटेशियम पाया जाता है, जिससे हमारी मसल्स में क्रैंप नहीं आते हैं. केले में कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है, जो हमारे शरीर को एनर्जेटिक रखता है और हम थकान कम महसूस करते हैं. सुबह टाइम एक्सरसाइज से पहले अगर आप दो केले खा लेंगे तो एक्सरसाइज के दौरान आप ज्यादा थकान महसूस नहीं करेंगे.
रोज 1 केला खाने के फायदे (Benefits of eating one banana daily)
1. कमजोरी नहीं आएगीकेला में भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट होता है. इसे खाने से पेट जल्दी भर जाता है. अगर सुबह-सुबह ऑफिस या कॉलेज जाने के चक्कर में ब्रेकफास्ट छूट जाता है तो एक केला खाकर निकलें, क्योंकि केला खाने से इंस्टेंट एनर्जी मिलती है. यह आपको दिनभर की ऊर्जा देता है. 
2. तनाव दूर रहेगाकेले में ट्रिप्टोफैन नामक तत्व पाया जाता है. इस ट्रिप्टोफैन की वजह से हमारे शरीर में सेरोटोनिन बनता है. सेरोटोनिन को हैप्पी हार्मोन भी कहा जाता है. इससे तनाव दूर रहता है. 
3. पाचन रहेगा ठीककेले के सेवन से पाचन संबंधी समस्या दूर होती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, केले में जो स्टार्च होता है, वह हमारे पाचन तंत्र के लिए अहम गुड बैक्टीरिया के लिए फायदेमंद होता है. केले एंटी एसिड भी होते हैं, इसलिए अगर आपको सीने में जलन की समस्या होती है तो केले का सेवन आपको फायदा पहुंचाएगा. 
4. वजन रहता है कंट्रोलकेले में फाइबर की काफी मात्रा होती है. साथ ही केले में स्टार्च भी पाया जाता है. यदि कोई इंसान नाश्ते में एक केला खाता है तो इससे उसे देर तक भूख नहीं लगती. इस तरह वजन को नियंत्रित रखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Men’s health: पुरुष इन 5 मसालों का करें सेवन, दूर हो जाएगी मायूसी
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

पति प्रिंस नरूला संग अनबन की अफवाहों पर युविका चौधरी का आया बयान- 'बुरी नजर..'
Uttar PradeshOct 27, 2025

मथुरा में त्यौहार के बाद भी हालात नहीं सुधरे, सड़कों पर जाम की समस्या से लोग बेहाल हैं, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

मथुरा में त्यौहार के बाद भी नहीं सुधरे हालात, सड़कों पर जाम से लोग बेहाल उत्तर प्रदेश के…

Deccan Chronicle
Top StoriesOct 27, 2025

पीने के नशे में गाड़ी चलाने वालों के लिए कोई माफी नहीं, साज्जनार का कहना

हैदराबाद: हैदराबाद पुलिस कमिश्नर वी.सी. सज्जनार ने रविवार को शराबी ड्राइवरों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति को…

20-year-old woman injured in acid attack near Delhi college, police say stalker among accused
Top StoriesOct 27, 2025

दिल्ली के पास एक कॉलेज के पास 20 वर्षीय महिला पर हुआ एसिड अटैक, पुलिस ने बताया कि दीवानगी में पागलपंत्र में से एक आरोपी है

एक 20 वर्षीय महिला को उसके पीछा करने वाले और उसके सहयोगियों द्वारा लखमीबाई कॉलेज के पास उत्तर…

Scroll to Top