Sports

When Lata Mangeshkar was upset with MS Dhoni retirement tweeted this request | लता मंगेशकर जब धोनी की इस बात से हो गई थीं परेशान, ट्वीट कर किया था ये निवेदन



Lata Mangeshkar Death: कई दशकों से अपनी मधुर आवाज द्वारा देश के लोगों के दिलों पर राज करने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का निधन हो गया है. लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह बीते 8 जनवरी से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. वह लगातार आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में थीं. 
दुनिया को अलविदा कह गईं लता मंगेशकर
लता मंगेशकर की सेहत में इन दिनों सुधार भी होने लगा था. उन्हें कुछ दिनों के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया था और बाद में वेंटिलेटर से हटा दिया गया था. हालांकि अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन आज उनके निधन की खबर आई. जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है.
ये भी पढ़ें- नहीं रहीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर, 92 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
लता मंगेशकर के निधन से खेल जगत में भी मायूसी छा गई है. सभी जानते हैं कि क्रिकेट के प्रति उनकी दीवानगी किस कदर तक थी. साल 1983 वर्ल्‍ड कप में भारतीय टीम की जीत के बाद उन्होंने स्‍पेशल कॉन्‍सर्ट करके खिलाड़ियों के पैसे जुटाया था. वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के प्रति उनका प्यार-दुलार किसी से छिपा नहीं है. 

ट्वीट कर धोनी से किया था विशेष निवेदन
लता मंगेशकर महेंद्र सिंह धोनी से संन्‍यास की खबर पर भी काफी दुखी हुई थीं. यहां तक कि उन्होंने एक ट्वीट कर धोनी से संन्‍यास के बारे में ना सोचने का भी निवेदन कर डाला था. जुलाई 2019 में भारतीय टीम वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गई थी. इसके बाद धोनी के संन्‍यास की खबरें आने लगी थी. जिसे सुनकर लता मंगेशकर बेचैन हो गई थीं. इसके बाद उन्होंने 11 जुलाई को एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने धोनी को संन्‍यास न लेने के लिए कहा था. 
लता मंगेशकर ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘प्रिय धोनी जी, आज कल मैं सुन रही हूं कि आप संन्‍यास लेना चाहते हैं. कृपया आप ऐसा मत सोचिए. देश को आपके खेल की जरूरत है और ये मेरा भी निवेदन है कि संन्‍यास का विचार भी आप मन में न लाए.’ बता दें कि लता मंगेशकर ने कुछ मिलाकर 5,000 से अधिक गानों में अपनी आवाज दी है. उन्होंने मधुबाला से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक के लिए अपनी आवाज दी है.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top