Sports

भारत की तगड़ी शुरुआत, 50 रन से पहले ही इग्लैंड की आधी टीम बाहर| Hindi News



नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच इस वक्त अंडर- 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. 4 बार की चैंपियन टीम इंडिया इस मैच में पहले गेंदबाजी कर रहे हैं.  इंग्लैंड ने शनिवार को यहां सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में भारत के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत और इंग्लैंड ने अपने अंतिम प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया.
भारत की शानदार शुरुआत
इस मैच में गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कमाल की शुरुआत की है. टॉस हारकर गेंदबाजी करने आई टीम इंडिया ने पहले 4 ओवरों में ही इंग्लैंड को दो झटके दे दिए. और ये काम किसी और ने नहीं बल्कि पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन करने वाले रवि कुमार ने ही किया है. रवि ने पहले जैकब बेथेल (2) और उसके बाद कप्तान टॉम प्रेस्ट (0) को पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद राज बावा ने जॉर्ज थॉमस (27) को 11वें ओवर की पहली गेंद पर आउट किया. राज यहीं नहीं थमे और उन्होंने इसके बाद दो और विकेट निकाल कर इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया है. 13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 47 रन पर 5 विकेट. 
भारत सबसे सफल टीम
बता दें कि भारत अंडर 19 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम रही है. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को सर्वाधिक 4 बार अपने नाम किया है. इतना ही नहीं ये टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में लगातार चौथा फाइनल मुकाबला है. अब टीम इंडिया की नजरें अपना रिकॉर्ड पांचवां खिताब जीतने पर होंगी. वहीं इंग्लैंड 24 साल के बाद एक बार फिर से ये खिताब जीतना चाहेगी. इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को मात दी थी. वहीं भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचा. 
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत अंडर-19 प्लेइंग इलेवन: अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश धुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, दिनेश बाना (विकेटकीपर), कौशल तांबे, राज बावा, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार. 
इंग्लैंड अंडर- 19 प्लेइंग 11: जॉर्ज थॉमस, जैकब बेथेल, टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जेम्स रेव, विलियम लक्सटन, जॉर्ज बेल, रेहान अहमद, एलेक्स हॉर्टन (विकेटकीपर), जेम्स सेल्स, थॉमस एस्पिनवाल, जोशुआ बॉयडेन.



Source link

You Missed

‘Vande Mataram’ rendition to be mandatory in all UP schools: Yogi
Top StoriesNov 11, 2025

उत्तर प्रदेश के सभी विद्यालयों में ‘वंदे मातरम’ का प्रस्तुतीकरण अनिवार्य होगा: योगी

उत्तर प्रदेश में शिक्षण संस्थानों में ‘वंदे मातरम’ गाना अनिवार्य कर दिया जाएगा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार…

किस यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था 'आतंकी डॉक्‍टर', खुद कहां से किया MBBS
Uttar PradeshNov 11, 2025

दलमंडी की इतिहास में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की दादी जड़दानबाई के समारोहों में राजाओं और सम्राटों की भीड़ जमा होती थी

वाराणसी: बनारस का दालमंडी एक ऐसी जगह है जो इतिहास के पन्नों में एक अलग पहचान रखती है।…

Scroll to Top