Sports

इस प्लेयर के साथ हुई नाइंसाफी! Playing 11 का ऐलान होने से पहले ही रोहित ने किया बाहर| Hindi News



नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) कल यानी की रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भिड़ने वाली है. इस सीरीज के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की भी टीम में वापसी हो रही है. कप्तान रोहित ने आज पहले वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई बातों को साफ किया. यहां तक की रोहित ने ये भी साफ कर दिया कि पहले मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) उनके साथ ओपनिंग करने के लिए उतरने वाले हैं. लेकिन रोहित ने ये भी संकेत दे दिए कि पहले मैच में बाहर होने वाले खिलाड़ी कौन होंगे.
इस खिलाड़ी को रोहित ने किया बाहर
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले वनडे मुकाबले से पहले ही ये बात साफ कर दी है कि उनके साथ ओपनिंग करने के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) उतरने वाले हैं. लेकिन इस खुलासे से एक बात एकदम साफ हो गई है कि अब पहले वनडे में मयंक अग्रवाल को मौका नहीं मिलने वाला है. अग्रवाल को पहले वनडे के लिए टीम में जगह दी गई थी और ये माना जा रहा था कि उन्हें शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की गैरमौजूदगी में उन्हें ओपनिंग का मौका मिलेगा. लेकिन ईशान किशन ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब ये बात तय है कि प्लेइंग 11 का ऐलान होने से पहले ही कप्तान रोहित इस खिलाड़ी को बाहर कर चुके हैं. 
ईशान करेंगे रोहित के साथ ओपनिंग   
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ पहला मैच से पहले ही दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से और केएल राहुल (KL Rahul) निजी कारणों की वजह से नहीं खेल रहे हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में ईशान किशन ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे. ईशान किशन (Ishan Kishan) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. बता दें कि ईशान को कोरोना संक्रमित हुए श्रेयस अय्यर की जगह टीम में जगह दी गई है. 
पहले भी कर चुके हैं ओपनिंग 
भारत के स्टार विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) बहुत ही आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. वह बिल्कुल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह ही गेंदों को हिट करते हैं और हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. टी20 वर्ल्ड 2021 में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ भी कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने उनसे रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग कराई थी. इसके अलावा आईपीएल में भी उन्हें ओपनिंग करते हुए देखा जा चुका है.
ये स्टार खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव 
वेस्टइंडीज सीरीज से पहले ही स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan), सीएसके को अपने दम पर फाइनल जिताने वाले ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और नवदीप सैनी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. ऐसे में भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ अगर बाहर हो गए हैं. टीम इंडिया के लिए ये किसी भी सदमे से कम नहीं है. 



Source link

You Missed

‘Vande Mataram’ rendition to be mandatory in all UP schools: Yogi
Top StoriesNov 11, 2025

उत्तर प्रदेश के सभी विद्यालयों में ‘वंदे मातरम’ का प्रस्तुतीकरण अनिवार्य होगा: योगी

उत्तर प्रदेश में शिक्षण संस्थानों में ‘वंदे मातरम’ गाना अनिवार्य कर दिया जाएगा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार…

किस यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था 'आतंकी डॉक्‍टर', खुद कहां से किया MBBS
Uttar PradeshNov 11, 2025

दलमंडी की इतिहास में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की दादी जड़दानबाई के समारोहों में राजाओं और सम्राटों की भीड़ जमा होती थी

वाराणसी: बनारस का दालमंडी एक ऐसी जगह है जो इतिहास के पन्नों में एक अलग पहचान रखती है।…

Scroll to Top