Sports

ind Vs wi rohit sharma ravindra jadeja out form indian team one day west indies injury all rounder virat kohli | IND Vs WI: Rohit Sharma की बढ़ी चिंता, पूरी वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं ये घातक खिलाड़ी



नई दिल्ली: फुलटाइम कप्तान बनने के बाद ये रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पहली वनडे सीरीज होगी, लेकिन अब इसमें कई रुकावटें सामने आ रहीं हैं. टीम इंडिया (Team India) के कई स्टार प्लेयर कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पूरी सीरीज से बाहर हो गए. वहीं, भारतीय टीम साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मिली हार को भुलाकर एक नई शुरुआत करना चाहेगी. टीम में कई तूफानी प्लेयर्स शामिल हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  को एक स्टार प्लेयर की कमी जरूर खलेगी, जो पूरी वेस्टइंडीज सीरीज (West Indies) से बाहर चल रहा है. ये प्लेयर अपने दम पर मैच बदलने के लिए जाना जाता है. 
रोहित को खलेगी इस प्लेयर की कमी
वेस्टइंडीज सीरीज (West Indies Series) के लिए टीम इंडिया (Team India) में घातक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को आराम दिया गया है. न्यूजीलैंड सीरीज के बाद जडेजा चोटिल हो गए, उसके बाद से ही वह साउथ अफ्रीका दौरे और वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर हैं. वहीं, इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया है. ऐसे में टीम इंडिया का गेंदबाजी क्रम कुछ कमजोर नजर आ रहा है. रवींद्र जडेजा ऐसे प्लेयर हैं, जो टीम लिए बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग में योगदान देते हैं. उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है और वह गेंद को विकेट पर इस तरीके से फेंकते हैं, जैसे कोई निशानेबाज निशाना लगा रहा हो. ऐसे में टीम इंडिया को इस ऑलराउंडर की कमी खल सकती है. 
अनुभवहीन है गेंदबाजी आक्रामण 
रवींद्र जडेजा की जगह टीम इंडिया में शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को जगह मिली है. जबकि इन दोनों ही प्लेयर्स के पास ज्यादा वनडे मैच खेलने का अनुभव नहीं है. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 17 वनडे और दीपक चाहर ने 6 वनडे मैच ही खेले हैं. वहीं, रवींद्र जडेजा ने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 18 वनडे मैचों में 30 विकेट हासिल किए हैं. जडेजा की खतरनाक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के प्लेयर्स खौफ खाते हैं. जडेजा के टीम में ना होने से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और युजवेंद्र चहल पर शानदार प्रदर्शन करने की बड़ी जिम्मेदारी है. 
तीनों ही फॉर्मेट में हिट हैं जडेजा
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया (Team India) के लिए संकटमोचन के तौर पर उभरे हैं. वह भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं. खतरनाक गेंदबाजी के साथ वह डेथ ओवर्स में तूफानी बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी (Batting) के दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. वहीं, भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनरों की मददगार होती हैं, ऐसे में जडेजा ने हमेशा ही यहां अपनी आतिशी गेंदबाजी से कहर बरपाया है. उनके स्पिन के जादू से पूरी दुनिया अच्छी तरह से वाकिफ है. 
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के वनडे मैच
6 फरवरी: पहला वनडे (अहमदाबाद)9 फरवरी: दूसरा वनडे (अहमदाबाद)11 फरवरी: तीसरा वनडे (अहमदाबाद)
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के वनडे मैच
16 फरवरी: पहला टी-20 (कोलकाता)18 फरवरी: दूसरा टी-20 (कोलकाता)20 फरवरी: तीसरा टी-20 (कोलकाता)
 



Source link

You Missed

Uttarakhand Assembly’s special session on 25-year journey adjourned amid heated exchanges
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तराखंड विधानसभा की विशेष सत्र में 25 साल की यात्रा पर चर्चा के दौरान हुई गर्मागर्म बहस के बीच समाप्त हुआ।

उत्तराखंड विधानसभा की विशेष बैठक, जिसमें राज्य के 25 वर्षों के विकास यात्रा और भविष्य के रोडमैप पर…

Rahul's claims on vote manipulation in Haryana unfounded: ECI officials
Top StoriesNov 5, 2025

हरियाणा में वोटों के दुरुपयोग के आरोपों को राहुल के दावों का कोई आधार नहीं: चुनाव आयोग के अधिकारी

नई दिल्ली: राहुल गांधी के मतदान प्रबंधन के आरोप को “अनुमानित” बताया गया है, क्योंकि हरियाणा में मतदाता…

Where Is Zohran Mamdani From? Where the NYC Mayor-Elect Was Born – Hollywood Life
HollywoodNov 5, 2025

जोह्रन मामदानी से कौन सी जगह है? – न्यूयॉर्क सिटी के मेयर-चुनावी के जन्मस्थान के बारे में जानें – हॉलीवुड लाइफ

न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर-चुने हुए और 1800 के दशक के अंत में चुने गए सबसे कम…

Scroll to Top