Sports

IPL Auction 2022 Shahrukh Khan Avesh Khan uncapped players highest bid in IPL Mega auction punjab kings CSK | IPL 2022 Mega Auction में इन अनकैप्ड प्लेयर्स को खरीदने के लिए लड़ बैठेंगी टीमें! जिताते हैं हारे हुए मैच



नई दिल्ली: आईपीएल में खेलने का सभी का सपना होता है. आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है. 12 और 13 फरवरी को खिलाड़ियों का बाजार सजेगा. कई अनकैप्ड खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन पर बड़ी बोली लग सकती है. ये खिलाड़ी चंद ही गेंदों ही मैच बदलने के लिए जाने जाते हैं. सफेद गेंद के क्रिकेट में ये प्लेयर्स हारी हुई बाजी पलट सकते हैं. 
आईपीएल से जुड़ी दो नई टीमें
आईपीएल 2022 में लोंगो को 2 नई टीमें खेलते हुए दिखाई देंगी. लखनऊ (Lucknow) और अहमदाबाद (Ahmedabad) खिलाड़ियों को लेकर बड़ी बोली लगा सकती हैं. IPL में 10 टीमें होने से रोमांच बहुत ही ज्यादा बढ़ जाएगा. इससे भारतीय खिलाड़ियों को बहुत ही ज्यादा फायदा होगा. उन्हें ज्यादा मौके मिलेंगे. आइए जानते हैं उन अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में, जिन पर बड़ी बोली लग सकती है. 
1. शाहरुख खान 
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हैं, लेकिन इस बार पंजाब की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. शाहरुख  (Shahrukh Khan) ने आईपीएल 2021 में अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया था. उन्होंने 11 मैचों में 153 रन बनाए. वहीं, शाहरुख खान  (Shahrukh Khan) पिछले कुछ समय से अपने बल्ले से घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं. उनके बल्ले की गूंज सारी दुनिया ने सुनी है. विजय हजारे ट्रॉफी में शाहरुख खान (Shahrukh Khan)  ने तमिलनाडू की तरफ से खेलते हुए 39 गेंदों पर 79 रन बनाए, जिसमें सात चौकों और छह छक्के शामिल थे. सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के फाइनल में तमिलनाडू को आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई. वह बिल्कुल ही धोनी के अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते है. ऐसे में वह किसी भी टीम के लिए बड़े फायदेमंद हो सकते हैं. हर टीम को ऐसा फिनिशर चाहिए होता है, जो उन्हें आखिरी ओवर्स में बल्लेबाजी करके जिता सके. शाहरुख इस पर खरे उतरते हैं. 

2. आवेश खान
दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) के लिए खेलने वाले आवेश खान ने आईपीएल 2021 में गर्दा उठा दिया था. उनकी गेंदबाजी ने कहर मचाया था. आवेश खान ने आईपीएल 2021 में 16 मैचों में 24 विकेट लिए थे. सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वो दूसरे नंबर पर रहे थे. टीम इंडिया के लिए वो नेट गेंदबाज के तौर पर भी शामिल रहे थे. उनकी स्विंग गेंदों को खेलना बल्लेबाजों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है. दिल्ली कैपिटल्स में वो गेंदबाजी की धुरी थे. उनकी धीमी गति की गेंदों पर विकेट लेने की कला उन्हें दूसरों से अलग बनाती है. आवेश बहुत ही कातिलाना गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और डेथ ओवर्स में अपनी तूफानी गेंदबाजी से टीम को मैच भी जिताते हैं आईपीएल 2021 की ये खिलाड़ी खोज रहा है. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

नोएडा में फ्लैट बेचना है या रखना? जानिए अक्षत श्रीवास्तव की सलाह पर नोएडा के एक्सपर्ट्स की चौंकाने वाली राय

नोएडा: नोएडा और गुरुग्राम में फ्लैट खरीदना आज के वक्त में हर किसी के लिए बड़ा सपना होता…

HC Fines AP Council Chairman Rs.10,000 for Delay in Affidavit
Top StoriesSep 17, 2025

एचसी ने आरपी स्कूल काउंसिल चेयरमैन को दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया क्योंकि वह हलफनामे में देरी की

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आरपीईएल के अध्यक्ष को ₹10,000 की राशि के रूप में जुर्माना लगाया…

Police, Commission question NARI-2025 report for ranking Dehradun as 'unsafe' city
Top StoriesSep 17, 2025

पुलिस और आयोग ने डेहरादून को ‘अन्यायपूर्ण’ शहर घोषित करने वाले एनएआरआई-2025 रिपोर्ट की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया है

पुलिस जांच की शुरुआत व्यापारिक संगठनों, होटल संघों और शैक्षणिक संस्थानों से व्यापक आपत्तियों के बाद हुई, जिन्होंने…

Scroll to Top