नई दिल्ली: पाकिस्तान में इस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट लीग खेली जा रही है. पीएसएल 2022 का 10वां मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लेडिएटर के बीच खेला गया. इस मैच में इस्लामाबाद ने 43 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड के बल्लेबाजों ने छक्के-चौकों की की बारिश कर दी और बोर्ड पर 229 रनों का बड़ा स्कोर लगाया. इसी मैच में दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को भी जमकर मार पड़ी और एक 23 साल के बल्लेबाज ने उनके खिलाफ खूब रन ठोके.
23 साल के बल्लेबाज ने की अफरीदी की फजीहत
इस्लामाबाद यूनाइटेड के बल्लेबाजों ने इस मैच में लंबे-लंबे छक्के लगाए. खासकर 23 साल के भारी-भरकम बल्लेबाज आजम खान की बल्लेबाजी देखने लायक थी. उन्होंने शाहिद अफरीदी की गेंदों पर भी लंबे हिट लगाए. आजम खान ने इस मैच में 35 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 6 लंबे छक्के और 2 चौक लगाए. इसी पारी के दौरान उन्होंने शाहिद अफरीदी के भी एक ओवर को जमकर ठोका.
Here he goes again! #HBLPSL7 l #LevelHai l #QGvIU pic.twitter.com/oEScG5pyk1
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 3, 2022
सबसे महंगे साबित हुए अफरीदी
शाहिद अफरीदी को इस मैच में जमकर मार पड़ी. उन्होंने इस मुकाबले में 4 ओवरों में कुल 67 रन दे दिए. पीएसएल इतिहास में ये किसी भी गेंदबाज का सबसे महंगा स्पैल था. इसी दौरान आजम खान ने दो छक्के तो अफरीदी की गेंदों पर लगातार उड़ा दिए. अफरीदी की गेंदों पर आजम के छक्कों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मैच से पहले शायद ही अफरीदी को किसी मैच में इतनी मार पड़ी हो.
Boom #HBLPSL7 l #LevelHai l #QGvIU pic.twitter.com/pXoFPpJ1ou
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 3, 2022
इस्लामाबाद ने मारी बाजी
इस मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने बाजी मारी. पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 20 ओवरों में बोर्ड पर 229 रनों का स्कोर लगाया. इस्लामाबाद की ओर से इस मैच में कोलीन मुनरो ने नाबाद 72 रन बनाए. वहीं आजम खान ने 65 रन बनाए. जवाब में क्वेटा की टीम 186 रनों पर आउट हो गई. क्वेटा की ओर से सिर्फ एहसान अली ने 50 रनों की पारी खेली. इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से शादाब खान ने 5 विकेट झटके.
Source link
Guneet Monga’s Sikhya Entertainment backs Karthik Subbaraj’s next film
Talking about the film, Guneet stated, “At Sikhya, we’ve always believed in nurturing original voices and telling homegrown…

