Uttar Pradesh

Car theft gang in delhi ncr meerut soti bazaar greater noida police dlnh



नोएडा. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में कार चोरी का एक नया तरीका सामने आया है. तरीका इतना खास है कि चोरी की कार पुलिस के सामने से जा रही होती है और पुलिस टोकती तक नहीं है. ग्रेटर नोएडा पुलिस (Greater Noida Police) ने एक ऐसे ही कार चोर गैंग (Car thief gang) का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक सिर्फ ग्रेटर नोएडा से ही गैंग अब तक 75 से ज्यादा कार चोरी कर चुका है. गैंग के निशाने पर ज्यादातर सेंट्रो और होंडा सिटी कार रहती है. अगर कार सीएनजी किट (CNG Kit) वाली है तो उसके और ज्यादा पैसे मिल जाते हैं. गैंग चोरी की कार को काट कर दिल्ली-एनसीआर में उसके पार्ट्स बेचता है.
चोरी कर ऐसे ठिकाने लगाते थे कार को
ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-2 पुलिस टीम ने कार चोर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक गैंग का सरगना दुष्यंत चौहान अपने दो अन्य साथी आस मोहम्मद और संजय फरार के साथ फरार है. 4 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि पहले गैंग के लोग खासतौर पर होंडा सिटी और सेंट्रो कार चोरी करते थे.
उसके बाद चोरी की कार को नोएडा के सेक्टर-122 में एक गैराज में खड़ी कर देते थे. कार गैराज में आते ही गैराज में रहने वाला आस मोहम्मद दिल्ली निवासी हरदीप ओबरॉय को फोन कर देता था. सूचना मिलते ही हरदीप दिल्ली निवासी अपने एक और साथी संजय को भी इसकी जानकारी दे देता था. जिसके बाद दोनों मिलकर चोरी की कार की एक फर्जी आरसी तैयार करते थे.
कौन है Delhi का कपड़ा कारोबारी!, जिसके Noida में पहले 99 लाख अब करोड़ों रुपये मिले
आरसी में कार को 15 साल पुरानी होना दिखाया जाता था. नंबर प्लेट भी एक नए नंबर के साथ बदल दी जाती थी. तीन से चार दिन में इतना सब होने के बाद हरदीप दिल्ली से ही अपने एक कर्मचारी लाल बहादुर को कार की आरसी, नंबर पलेट लेकर रिकवरी वैन के साथ नोएडा भेज देता था. लाल बहादुर कार को रिकवरी वैन से हुक कर दिल्ली में नजफगढ़ स्थित एक गोदाम पर पहुंचा देता था. यहां पर कार के सभी पार्ट्स अलग-अलग कार उन्हें दिल्ली के बाजारों में बेच दिया जाता था.

चोरी के दौरान सीएनजी किट पर भी रहती थी नजर
पुलिस ने बताया कि कार चोरी के दौरान गैंग कार में लगी सीएनजी किट पर भी नजर रखता था. अगर होंडा सिटी और सेंट्रो कार में सीएनजी किट लगी है तो गैंग के मजे आ जाते थे. क्योंकि बिना सीएनजी किट लगी कार 25 हजार रुपये में जाती थी. जबकि सीएनजी किट और सिलेंडर के पैसे अलग से मिलते थे. गैंग से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ग्रेटर नोएडा के बीटा-2, सूरजपुर, बिसरख, सेक्टर 49,सेक्टर 58, दादरी आदि से ही अभी तक 75 से ज्यादा वाहन चोरी कर चुके हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Delhi-ncr, Gang of thieves, Greater noida news, Meerut crime



Source link

You Missed

Does Jim Curtis Have Children? All About Jennifer Aniston's Boyfriend's Family
HollywoodNov 4, 2025

जिम कुर्टिस के बच्चे हैं क्या? जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी का परिवार – हॉलीवुड लाइफ

जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी जिम कुर्टिस के बारे में जानकारी जेनिफर एनिस्टन अपने प्रेमी जिम कुर्टिस के साथ…

Uttarakhand marks silver jubilee with special assembly session to debate progress, plan the next 25 years
गेहूं से आटा बनने का नहीं करना होगा इंतजार,घर लगाएं ये सस्ती मशीन
Uttar PradeshNov 4, 2025

शाहजहांपुर समाचार : नाबालिग बेटी…अधेड़ मौलाना…पिता को नहीं पसंद आया दोनों का इश्क, तो उठाया खौफनाक कदम

शाहजहांपुर में ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. रोजा थाना क्षेत्र के सुतनेरा…

Scroll to Top