नई दिल्ली: IPL 2022 का सीजन बेहद खास होने वाला है. इस सीजन से IPL में अब 10 टीमों के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी. इस बार पिछले साल 60 मैचों के मुकाबले 74 मैच शामिल होंगे. IPL 2022 के खिलाड़ियों की नीलामी लिस्ट आ चुकी है. 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में दो दिन तक चलने वाली इस नीलामी में हर खिलाड़ी की किस्मत का फैसला फ्रेंचाइजी करेगी. इस बार CSK की टीम दुनिया के खतरनाक ऑलराउंडर को अपनी टीम में लेने के लिए करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा सकती है, क्योंकि वह इस खिलाड़ी को अगले साल धोनी के बाद CSK का अगला कप्तान बनाने का सोचेगी.
CSK को धोनी के बाद नए कप्तान की तलाश
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स IPL की सफल टीमों की लिस्ट में मुंबई इंडियंस के बाद दूसरे नंबर पर आती है. चेन्नई सुपर किंग्स के नाम 4 आईपीएल ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है, जबकि मुंबई इंडियंस ने 5 बार IPL चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया है. IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर अपना चौथा खिताब जीता था. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही IPL से भी संन्यास ले लेंगे. धोनी के संन्यास के बाद ऐसा एक खिलाड़ी हैं, जो चेन्नई सुपर किंग्स का अगला कप्तान बन सकता है.
ये खतरनाक खिलाड़ी बन सकता है CSK का अगला कप्तान
12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में दो दिन तक चलने वाली इस IPL नीलामी में CSK की टीम दुनिया के खतरनाक ऑलराउंडर जेसन होल्डर को अपनी टीम में लेने के लिए करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा सकती है. जेसन होल्डर CSK की टीम के लिए बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं . CSK की टीम दुनिया के खतरनाक ऑलराउंडर जेसन होल्डर को पाने के लिए कुछ भी कर सकती है. जेसन होल्डर ने हाल ही के दिनों में जबरदस्त फॉर्म दिखाया है. होल्डर ने पिछले ही दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में 4 गेंदों में 4 विकेट लेने का कमाल कर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है. जेसन होल्डर इसके साथ ही बल्लेबाजी में भी CSK टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
जडेजा के साथ बनेगी जबरदस्त जोड़ी
होल्डर में बड़े शॉट्स खेलने की जबरदस्त काबिलियत है. इस बार चेन्नई ने रविंद्र जडेजा और मोइन अली के रूप में दो ऑलराउंडर को रिटेन किया है, लेकिन दोनों स्पिन गेंदबाजी करते हैं. ऐसे में सीएसके कहीं ना कहीं तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की तरफ देख रही होगी, वे होल्डर पर दांव जरूर लगाना पसंद करेंगे.
CSK को अकेले दम पर जिता सकते हैं मैच
वेस्टइंडीज के अनुभवी खिलाड़ी जेसन होल्डर एक शानदार गेंदबाज हैं. होल्डर टी20 क्रिकेट में काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं. जो किसी भी टीम की शुरुआती गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. पिछले कुछ समय से उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से जबरदस्त छाप छोड़ी है. चेन्नई सुपर किंग्स दीपक चाहर और जोश हेजलवुड के सहारे पिछले साल अच्छा करने में कामयाब रहा था लेकिन टीम ने दोनों को ही रिटेन नहीं किया है. ऐसे में इस बार उन दोनों ही गेंदबाजों के ना होने से जेसन होल्डर पर दांव खेला जा सकता है, जो पावरप्ले के साथ-साथ अंतिम ओवरों में भी गेंदबाजी कर सकते हैं.
लोअर ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाज
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में पिछले सीजन तक ड्वेन ब्रावो, सैम कुरेन जैसे ऑलराउंडर लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी थे. उनसे चेन्नई सुपर किंग्स को फायदा भी हुआ था. कुछ उसी तरह से जेसन होल्डर भी निचले मध्यक्रम में अपना योगदान दे सकते हैं. होल्डर कई बार इस स्थान पर किसी भी टीम के लिए अच्छा काम करने में सक्षम रहे हैं. होल्डर को चेन्नई सुपर किंग्स इसलिए भी लेना चाहेगी, क्योंकि वो लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी में हाथ दिखाकर टीम को फायदा दे सकते हैं. उन्होंने आईपीएल में भी कुछ मौकों पर अपनी बड़े शॉट खेलने की क्षमता को दर्शाया है.
पाचन, इम्युनिटी और डायबिटीज… घर के गार्डन का यह पौधा है सेहत का खज़ाना, कई बीमारियों में फायदेमंद – उत्तर प्रदेश समाचार
बेलपत्र सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. यह एक ऐसी प्राकृतिक औषधि है, जो कई तरह…

